Friday, January 1, 2021

अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाले दो तस्कर, पुलिस थाना तेजाजी नगर की गिरफ्त में।

आरोपियों के पास से लगभग 08.35 ग्राम ब्राउन शुगर व एक मोटर सायकल जप्त।


आरोपीगण नजदीकी जिला धार से ब्राउन शुगर लाकर इंदौर में करते थे सप्लाई ।


इंदौर- दिनांक 01 जनवरी 2021- इन्दौर शहर में अपराध व अपराधियो पर नियंत्रण हेतु इंदौर शहर पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक पूर्व इंदौर श्री विजय खत्री द्वारा मादक पदार्थों की अवैध बिक्री पर प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है । उक्त निर्देशो के तारतम्य में अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-3 श्री शशिकांत कनकने व नगर पुलिस अधीक्षक अनुभाग आजाद नगर श्री आलोक कुमार शर्मा के दिशा-निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए, थाना तेजाजी नगर द्वारा अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।


          उक्त निर्देशों के पालन में थाना तेजाजी नगर पुलिस को दिनांक 31.12.2020 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति सनावदिया की तरफ से सिल्वर रंग होण्डा साईन क्र. एम.पी.09 एम.एच.4265 से नायता मुंडला की ओर आ रहे हैं । यह लोग अपने पास ब्राउन शुगर रखे हुए हैं तथा लोगो को बेचने व तस्करी के लिये आ रहे हैं। उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना तेजाजीनगर पुलिस टीम मुखबिर के द्वारा बतायी जगह पर पहुँचकर हमराही फोर्स की मदद से घेराबन्दी कर उक्त व्यक्तियों को पकडा गया । जिनसे नाम पता पूछते अपना नाम 1.विष्णु पिता सुरेश नाथ उम्र 24 साल नि. सी-224 तेजपुर गडबडी थाना राजेन्द्र नगर इंदौर 2. रवि पिता ठाकुर दास रेकवार उम्र 40 साल नि. 112 शिव मंदिर के पास सतलापुर थाना मंडीव्दीप जिला रायसेन हा.मु.223 पी ब्लाक तेजपुर गडबडी थाना राजेन्द्र नगर इंदौर का होना बताया। 


उक्त व्यक्तियों की विधिवत तलाशी लेते होण्डा साईन मोटर सायकल की सीट के बीच में रखे हुए काले रंग के बैग में एक प्लास्टिक की पारदर्शी पन्नी तथा इलेक्ट्रानिक तोल कांटा रखा हुआ मिला उक्त पारदर्शी पन्नी को खोलकर देखने व पंचान, फोर्स व्दारा सूंघने पर उक्त पदार्थ ब्राउन शुगर जैसा लगा । तत्पश्चात उक्त संदिग्ध व्यक्तियों से पाउडर के बारे में पूछने पर उक्त पन्नी में ब्राउन शुगर होना स्वीकार किया गया। जिस पर से संदिग्ध व्यक्तियों को पकडकर थाने लाया गया एवं थाना तेजाजी नगर इन्दौर पर अप.क्र.01/2021 धारा 8/21 स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम, 1985 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया । आरोपियो को गिरफ्तार कर उनके पास से 8.35 ग्राम ब्राउन शुगर व एक  मोटरसायकल, इलेक्ट्रानिक तोल कांटा, जप्त किया गया, जिसकी कुल कीमत 52050/- रूपये है। आरोपीगणों से अवैध मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त करने वाले तथा इनमें संलिप्त अन्य लोगो के संबंध में पूछताछ की जा रही हैं। 


    उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आर.एन.एस.भदौरिया, उनि सचिन त्रिपाठी, प्र.आर.1215 मनोज दुबे, आर.3667 विजेन्द्र सिंह, आर. 348 नितीन, आर.3763 के.सी.शर्मा, आर. 2946 देवेन्द्र परिहार की सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment