Friday, January 1, 2021

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 67 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में

 


इन्दौर-दिनांक 01 जनवरी  2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 31 दिसंबर 2020 के सुबह से आज दिनांक 01 जनवरी 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 67 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-


02 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 31 दिसंबर 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 07  संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


22 गेैर जमानती, 04 गिरफ्तारी एवं 24 जमानती वारण्ट तामील

इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 31 दिसंबर 2020 को 22 गैर जमानती, 04 गिरफ्तारी एवं 24 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


अवैध शराब सहित, 03 आरोपी गिरफ्तार  

पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 31 दिसंबर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पुखराज पैलेस के पास सुदामा नगर और विदूर नगर चैराहा इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, दीपक कटारिया और जितेन्द्र उर्फ बिल्लू , ंअकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें सै दो एक्टीवा एम पी 09एस0319 व एमपी 09एसएम 4387 और 40,000 रूपयें कीमत की 24 बोतल अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 31 दिसंबर 2020 को 4.20 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर टी ही पुलिया फोरलेन रोड ग्राम टी ही इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, राजू प्रजापति और सतीश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें सै एक कार एमपी09जीएच0930 और 91,3,090 रूपयें कीमत की 1137 बल्क लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।



अवैध हथियार सहित, 02 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 31 दिसंबर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मधुमिता गैस गोडान के सामनें इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिले, ग्राम डोकागोई निवासी इरशाह और शारुख शाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 31 दिसबंर 2020 को 12.50 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चांदमारी कंम्पाउण्ड के पास इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, शरीफ, जावेद, राहुल, को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये। 

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।




No comments:

Post a Comment