Thursday, January 7, 2021

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 61 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 07 जनवरी 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 06 जनवरी 2021 के सुबह से आज दिनांक 07 जनवरी 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 61 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

03 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार


इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 06 जनवरी 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 गेैर जमानती, 07 गिरफ्तारी एवं 20 जमानती वारण्ट तामील


इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 06 जनवरी 2021 को 01 गैर जमानती, 07 गिरफ्तारी एवं 20 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआं खेलतें हुए मिलें, 09 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 06 जनवरी 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मालवीय मोहल्ला के पास नायता मुल्डला और स्टज्ञर एपेन्यु मल्टी के पास इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें,  आजाद, युनुस, सईद, युसफु , रईस , शिव, हैदर, मनोहर, राकेश, को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 1820 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जत्त कियें गयें।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित, 05 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 06 जनवरी 2021 को 21.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गेसकुल नगर गेट के पास कनाडिया इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम बिचोली हप्सी इन्दौर निवासी सोहन मालवीय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 200 रूपयें कीमत की 2 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 06 जनवरी 2021 को 21.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गणेश नगर के पास गोहर नगर कही गली इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 6/3 शीलनाथ कैम्प कुलकर्णी का भट्टा निवासी संतोष को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 200 रूपयें कीमत की 2 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 06 जनवरी 2021 को 14.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम कटक्या व सोलसिंदा के पास सांवेर इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, सांेलसिंदा सावेर निवासी गोपाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 26250 रूपयें कीमत की 63 लीटर व 07 पंेटी अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 06 जनवरी 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम बडौलीहौज इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, रामचरण और विजेन्द्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 3200 रूपयें कीमत की 40 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध हथियार सहित, 04 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 06 जनवरी 2021 कांे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना ़क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, प्रदीप, राकेश, गणेश , गणेश, को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से पृथक-पृथक अवैध छूरा जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार


पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 06 जनवरी 2021 को 12.50 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भूसा मंडी के पास मैदान इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, दुर्गा माता मंदिर के पास निवासी दिनेश सांेलकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये। 

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


No comments:

Post a Comment