Wednesday, November 4, 2020

क्रिकेट का सट्टा चलाने वाले आरोपीगण, क्राईम ब्रांच, इन्दौर की गिरफ्त में

 

      आरोपीगण आई.पी.एल. लीग से ही चला रहा थे क्रिकेट का        सट्टा

      आई.पी.एल. के  हाई वोल्टेज मैच सनराईसेस हैदराबाद           विरूद्ध  मंबई इण्डियन के दौरान ले रहे थे हार-जीत का               सट्टा

      आरोपियों के पास से नगदी 38645/- रूपये (अड़तीस हजार                   छः सौ पेतालीस रूपये) सहित 15 मोबाइल, 02 लेपटॉप,   02       एल.ई.डी. टेलीवीजन, 01 नग एयरटेल वाईफाई, 02 वाईफाई       जिओ, 11 चैकबुक, 08 पासबुक, 01 केल्क्युलेटर,  13               डायरी, हिसाब किताब के कई पन्ने व अन्य दस्तावेज             जप्त।

 

 

इंदौर- दिनांक 4 नवंबर 2020-           पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर (शहर) श्री हरिनारायणचारी मिश्र व्दारा शहर में जुआ/सट्टा व क्रिकेट का सट्टा खिलवाने व खेलने वालेअपराधियों की धरपकड हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के लिये इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) इंदौर श्री सूरज वर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री गुरुप्रसाद पाराशर व्दारा क्राईम ब्रांच की समस्त टीम प्रभारीयों को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश दिये गये थे ।

 

इसी अनुक्रम में क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली थी कि थाना-लसूड़िया क्षेत्र में एक व्यक्ति अपने घर में क्रिकेट के हार-जीत पर सट्टा लेने का काम करता है ।सूचना पर से थाना-लसूड़िया पुलिस को लेकर संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुये मुखबिर के बताये स्थान की पतारसी कर घेराबंदी कर 03 संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा, जिन्होंने पूछताछ पर  अपना नाम 01. आनंद इन्दोरी पिता रुस्तम सिंह इन्दोरी उम्र- 24 वर्ष निवासी- 277 एमआर 05 महालक्ष्मी नगर इंदौर, 02. प्रतीक उर्फ पारुल पिता गोपालदास अग्रवाल उम्र 32 वर्ष निवासी 277 एमआर 05 महालक्ष्मी नगर इंदौर, 03. योगेश राठौर पिता गुलाब राठौर उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम- साडसकला थाना- सिकारपुर जिला बुरहानपुर हाल मुकाम- चित्रा नगर इंदौर  निवास करना बताया ।

संदिग्ध व्यक्ति प्रतीक उर्फ पारुल पिता गोपालदास अग्रवाल से पूछताछ करने पर बताया कि कुछ वर्ष पूर्व  एक रोड ऐक्सीडेंट में दोनो पैर कट गये तब से आई.पी.एल. सट्टा चला रहा है  जिसकी लाइन हैदराबाद से आनलाईन ली है । आरोपी ने यह भी बताया कि वह रूपयों की लालच में स्वयं के निवास स्थल पर क्रिकेट का सट्टा चलाता था, आरोपी आई.पी.एल. लीग के समय से ही क्रिकेट का सट्टा चला रहा था, दिनांक 03.11.2020 को जब सनराईसेस हैदराबाद  विरूद्ध मंबई इण्डियन का खेल चल रहा था तभी क्राईम ब्रांच की टीम आई व सट्टा पकड लिया ।

 

आरोपी आनंद इन्दोरी पिता रुस्तम सिंह इन्दोरी, योगेश राठौर पिता गुलाब राठौर दोनो प्रतीक उर्फ पारुल पिता गोपालदास अग्रवाल  के साथ सट्टा के कारोबार में लिप्त है ।

उक्त आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 38645/- रूपये (अड़तीस हजार छः सौ पेतालीस रूपये), 15 नग मोबाइल 02 लेपटॉप 02 एल.ई.डी. टेलीवीजन, 01 नग एयरटेल वाईफाई, 02 वाईफाई जिओ, 11 चैकबुक, 08 पासबुक, 01 नग केल्क्युलेटर, 13 डायरी,हिसाब किताब के कई पन्ने व अन्य दस्तावेज जप्त किये गये ।

आरोपियों से पूछताछ जारी है, जिसमें आगे अन्य बडे क्रिकेट सट्टे की लाईन की खुलासा होने की भी संभावना है


No comments:

Post a Comment