Wednesday, November 4, 2020

मोबाईल चोरी करने वाले 3 बदमाश, थाना पलासिया की गिरफ्त मे।

 


इंदौर- दिनांक 03.11.2020-   शहर मे सम्पत्ती सम्बंधी अपराधियो की धरपकङ व अरोपीयो के विरुद्द विधिसंगत आवश्यक कार्यवाही करने हेतू श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक इंदौर ज़ोन श्री योगेश देशमुख, पुलिस उप महानिरीक्षक (शहर) इन्दौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा, इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री विजय खत्री के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) (जोन-1) श्री जय वीर सिह भदोरिया साहब व नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज सुश्री पुर्ती तिवारी के निर्दिेशन मे थाना प्रभारी पलासिया को निर्देशित किया गया था।

थाना पलासिया पर दिनांक 17.05.2020 को फरियादी अतुल बिसेन पिता चित्तोङसिंह बिसेन का पालीवाल नगर से मोबाईल चोरी हो गया था,जिस पर थाना पलासिया पर अपराध क्रमांक 229/20 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध किया गया।मोबाईल चोरी की घटना को गम्भिरता से मे लेते हुवे थाना प्रभारी पलासिया निरीक्षक संजयसिंह बैस ने वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन मे  मोबाईल चोरो की धरपकङ हेतु टीम का गठन कर मोबाईल चोरो की तलाश हेतु सउनि ए एस सोलंकी,आर.1749 देवेन्द्र,म.आर.2320 वर्षा को पाबंध किया था।आदेश के पालन मे सउनि ए एस सोलंकी द्वारा चोरी गये मोबाईल के आई एम ई आई  नम्बरो की सी डी आर निकलवाई और उसके आधार पर आरोपीयो की तलाश 1.गोविन्द नाथ पिता राजु नाथ उम्र 20 साल निवासी ग्राम रातीखेङा जिला धार हाल मुकाम महादेव नगर तेजपुर गङबङी के पास इन्दौर ,2.अजय पिता विजयनाथ उम्र 20 साल निवासी सपेरा कालोनी उमरीखेङा खण्डवार रोङ इन्दौर 3.मगन पिता जगननाथ उम्र 27 साल निवासी सपेरा कालोनी इन्दौर को पकङकर पुछताछ की गई और उनके कब्जे से एक मोबाईल बरामद किया गया। तिनो आरोपी 1 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर रखे गये और उनसे पुछताछ की जा रही है।

 

उक्त कार्यावाही मे थाना प्रभारी पलासिया निरीक्षक संजय सिह बैस,सउनि ए एस सोलंकी,आर.1749 देवेन्द्र,म.आर.2320 वर्षा की सराहनीय भूमिका रही

 

 

 

 

No comments:

Post a Comment