Friday, November 13, 2020

पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा किया अंधे कत्ल का खुलासा, आरोपी पुलिस की गिरफ्त में।

 शराब के नशे में विवाद होने पर आरोपी ने अपने साथ काम करने वाले साथी की ही कर दी हत्या

 

इंदौर दिनांक 13 नवंबर 2020-  पुलिस थाना सदर बाजार को दिनांक 12.11.2020 को  सूचना मिली की एक व्यक्ति मृत अवस्था मे इमली बाजार कलाली के पास पडा है सूचना पर थाना प्रभारी मय बल के घटना स्थल पर पहुँचे घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया शव को देखा प्रथम दृष्टया शव को देखने पर यह मालूम हो रहा था की मृतक की हत्या हुई है लाश को पी.एम.हेतु जिला अस्पताल भेजा ।  उक्त हत्या की जानकारी मिलने पर श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक महोदय इंदौर ( पश्चिम ) , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय जोन -02 , नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज द्वारा घटना की खुलासा हेतु उचित मार्ग दर्शन दिया गया एवं टीम गठीत करने के निर्देश दिये गये।

            जिस पर से थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में अज्ञात मृतक के वारिसान एवं अज्ञात आरोपी की तलाश हेतु टीम का गठन किया गया । टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज ली गई, जिसमे नजर आये संदिग्ध व्यक्ति की आसपास के लोगो से पहचान कराई गई, जिसमे उक्त व्यक्ति राजेन्द्र प्रजापति पिता नंनकाऊ प्रजापत उम्र 30 साल नि.भारत टेलर की मल्टी मे मरीमात चौराहा इंदौर के रुप मे पहचान हुई।  जिसकी तलाश की गई जो मरीमाता चौराहे पर पुनम साईकिल पर मिस्त्री का काम करता  हैं पता चला। जिससे पुलिस द्वारा पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म स्वीकार किया तथा बताया कि मृतक अन्ना उर्फ रामसेवक पिता बिपाती राजपूत उम्र 38 साल नि.माता मंदिर के पासक भवानी नगर इंदौर उसी के साथ काम करने वाला है। आरोपी से पूछताछ पर हत्या करने का कारण  बताया कि, आरोपी के साथ दिनांक 11.11.2020 की रात शराब पीने के बाद नशे मे गाली गलोच हो जाने के कारण उत्पन्न हुए विवाद से आरोपी राजेन्द्र ने उत्तेजित होकर राम सेवक को पत्थर से गंभीर चोंट चेहरे पर पहुँचाई जिससे हेड इंजरी आ जाने के कारण रामसेवक की मौत हो गई। 

            उक्त घटना के खुलासे मे थाना सदरबाजार के थाना प्रभारी निरी.अजय कुमार वर्मा , प्रआर .2623 हाबूसिंह , आर .1719 सुधीर राय , आर .892 भावेश चौहान , आर , 1208 शैलेन्द्र , आर .3639 घनश्याम ठाकोर , आर .2943 रवि , आर .3946 शिवराज , आर .3969 ब्रजेन्द्र का घटना के समय से सतत प्रयास करने पर अंधे कत्ल का खुलासा करने में महत्वपूर्ण एवं सराहनीय  भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment