आरोपियों के कब्जे से चोरी की 04 मोटर साईकल बरामद
इंदौर
दिनांक 13 नवंबर 2020- शहर
मे सम्पत्ती सम्बंधी अपराधों की रोकथाम एवं इनमें से संलिप्त अपराधियो की धरपकङ व
अरोपीयो के विरुद्द विधिसंगत आवश्यक कार्यवाही करने हेतु श्रीमान पुलिस
महानिरीक्षक इंदौर जोन श्री योगेश देशमुख, पुलिस
उप महानिरीक्षक (शहर) इन्दौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा, इन्दौर
पुलिस को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक
(पूर्व) श्री विजय खत्री के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) (जोन-1) श्री
जयवीर सिह भदोरिया व नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज सुश्री पुर्ती तिवारी द्वारा
थाना प्रभारी पलासिया को आवश्यक कार्रवाई हेतु दिशा निर्देश दिए गए।
थाना
पलासिया पर दिनांक 17/10/20 को फरियादी दीपक पिता मांगीलाल गीरवार
उम्र 26 नि 14
संजय गाँधीनगर पालदा इन्दौर ने, 354
साकेत नगर गीता पेलेस के गेट के पास इन्दौर से मो सा क्र MP09QX1304
माँडल 2018 किमत 20000/- चोरी
जाने की रिपोर्ट किया था,जिस पर से थाना पलासिया पर अपराध
क्रमांक 433/20 धारा 379 भादवि
का पंजीबद्ध किया गया । वाहन चोरी की घटना को गम्भिरता से मे लेते हुवे थाना
प्रभारी पलासिया निरीक्षक संजयसिंह बैस ने वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन मे वाहन
चोरो की धरपकङ हेतु टीम का गठन कर वाहन चोरो की तलाश हेतु लगाया गया। टीम द्वारा
सतत प्रयास कर आरोपी- 1.सौभीक पिता सुरेश शर्मा उम्र 18
साल निवासी बी 210 स्कीम न.114
पार्ट 2 आईडिया मल्टी थाना लसुङिया इन्दौर , 02.अंकीत
पिता संजय पुरी गोस्वामी उम्र 20 साल निवासी 49
बापु गांधी नगर देवास नाका थाना लसुङिया इन्दौर, को
पकड़ा गया। पुलिस द्वारा के कब्जे से थाना पलासिया ,थाना
परदेशीपुरा,थाना लसुङिया व थाना रावजी बाजार से से चुराई गई चोरी की गई
कुल 04 मोटर साईकल बरामद की गई। पुलिस द्वारा
आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनसे अन्य वारदातों व वाहनों के संबंध में
पूछताछ की जा रही है।
उक्त
कार्यावाही मे थाना प्रभारी पलासिया निरीक्षक संजय सिह बैस, पी
एस आई किर्ती तोमर, सउनि एस एस रघुवंशी,आर.1749 देवेन्द्र,आर.2320 औमप्रकाश,आर.2022 वैभव
सराहनीय भूमिका रही ।
No comments:
Post a Comment