नकली नोट बनाने के उपकरण सहित आरोपियों कुल 02 लाख 78 हजार रूपये के नकली नोट बरामद
दिनांक 27.11.20 को थाना कनाडिया पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति उम्र करीब 25 वर्ष का दुबला - पतला , दाडी रखे हुए तथा हल्के नीले रंग की जिन्स व नीले रंग का जेकेट पहने हुए हैं जो बाजार में नकली नोट चलाने आया हैं जो कनाडिया ब्रिज के पास अंग्रेजी वाईन शॉप पर नकली नोट लेकर चलाने आया हैं । पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन महोदय श्रीमान योगेश देशमुख एवं पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय श्री इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा नकली नोटो की छपाई एवं बिक्री के संबंध में कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया जिसके पालन में पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री विजय खत्री एवं अति . पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन -2 श्री राजेश रघुवंशी एवं नगर पुलिस अधीक्षक, खजराना श्री अनिल सिंह राठोर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कनाडिया द्वारा एवं उनकी टीम ने सूचना पर तत्परता एवं सूझ - बूझ से कार्यवाही करते हुए कनाडिया ब्रिज के पास अंग्रेजी वाईन शॉप के सामने से एक व्यक्ति जिसका नाम विक्रम उर्फ विक्की पिता मोजीराम ढाका उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम अतरसुम्मा स्टेण्ड के पास तहसील हण्डिया जिला हरदा को पकडा तथा उसके कब्जे से 500 रूपये के नकली नोटो की गड्डी कुल 50 हजार रूपये के नकली नोट जप्त किये जाकर उसे गिरफ्तार किया ।
बाद पूछताछ पर विक्रम द्वारा ग्राम सवासडा नेमावर जिला देवास के लखन कचोले के घर से लखन व हरिओम नाम के व्यक्ति से उक्त नकली नोट लेना बताया जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी लखन पिता रामप्रसाद कचोले जाति बलाई उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम सवासडा थाना नेमावर जिला देवास एवं हरिओम पिता रामअवतार तवर जाति राजपूत उम्र 35 वर्ष निवासी कुमनगांव थाना हरणगांव तहसील खातेगांव जिला देवास को पकडा जाकर उनके कब्जे से कुल 2 लाख 28 हजार रूपये के नकली नोट एवं नकली नोट बनाने में उपयोगी उपकरण कम्प्यूटर , प्रिंटर , कागज एवं सामग्री जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया हैं । इस प्रकार आरोपियों से 500 , 200 एवं 100 के कुल 02 लाख 78 हजार रूपये के नकली नोट मय छपाई उपकरण व सामग्री के बरामद किये गये हैं जिस पर थाना कनाडिया पर अपराध क्र . 535/20 धारा 489 - ए , 489 - बी , 489 - सी , 489 - डी भा.द.वि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है । आरोपियों से पूछताछ जारी हैं ।
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी आर.डी. कानवा , उ.नि. अविनाश नागर , सउनि नितिन कुमार भालेराव , प्र.आर. 303 मनोज हिखे , आर . प्रदीप पटेल की सराहनीय भूमिका रही ।
No comments:
Post a Comment