Sunday, November 29, 2020

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 40 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 29 नवंबर 2020- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 28 नवंबर 2020 के सुबह से आज दिनांक  29 नवंबर 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 40 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

16 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक  28 नवंबर 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 16 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गैर जमानती एवं 03 जमानती वारण्ट तामील

इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक  28 नवंबर 2020 को 05 गैर जमानती एवं 03 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


जुआं खेलतें हुए मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना महु द्वारा कल दिनांक 28 नवंबर 2020 को 12.10 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सिमरोल रोड ब्रिज के पास महुं पर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआ खेलतें हुए मिलें, संतोष निनाम, दिपक, गोविन्द, शिव कौशल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 340 रुपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियंे गयें।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित, 06 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 28 नवंबर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 1528 रुपनगर गली नं 4 खातीपुरा निवासी राजेश पिता रामआशीष यादव और झुग्गी बस्ती निवासी सोनू तथा रमेशलाल वाधवानी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से  08 लीटर व 25 क्वाटर  और अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना आजादनगर द्वारा कल दिनांक 28 नवंबर 2020 को 0.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भील कालोनी मुसाखेडी इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, कैलाश का मकान भील मोहल्ला निवासी शुभम उर्फ हनी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 28 नवंबर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम लिम्बोदापार और तकीपुरा मेन रोड इंदांैर अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम जलोदियापार निवासी धन्नालाल और ग्राम बरोदापंथ निवासी विष्णु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2100 रुपयें कीम की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

 

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध हथियार सहित, 06 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 28 नवंबर 2020 को बजें, 4.0 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अहीरवार धर्मशाला के पास से अवैध रूप से हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, 416 रुस्तम का बगीचा निवासी अजय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चुरा जप्त किया गया। 

पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 28 नवंबर 2020 को 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अंग्रेजी वाईन शाप के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, 132 /2 सुन्दर नगर निवासी कुतुबदीन बोरा पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा कल दिनांक 28 नवंबर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चन्द्रगुप्त मौर्य चैराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, 35 न्यू गौरी नगर निवासी आदर्श और 46/2 गौरी नगर निवासी भूपेन्द्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध  हथियार जप्त किये गये।

पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 28 नवंबर 2020 को 21.15 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गौतमपुरा नाका इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें मंगलेश्वर मार्ग निवासी नरेन्द्र उर्फ कालू और करणसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध  तलवार जप्त किये गये।


पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


No comments:

Post a Comment