Saturday, October 3, 2020

· ड्राई डे के दिन अवैध शराब का ऑटो से परिवहन करते हुए, दो शातिर बदमाश पुलिस थाना तेजाजी नगर की गिरफ्त में ।

 ·        आरोपियों से ऑटो  सहित 60 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त।

·        आरोपीगणों की ड्राई डे पर अवैध शराब बेचकर अधिक लाभ कमाने की थी योजना।

 

इंदौर- दिनांक 2 अक्टूबर 2020- वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा परिवहन एवं विक्रय के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अनुक्रम में थाना तेजाजी नगर में आज शाम करीब 8:30 बजे मुख्य सूचना पर खंडवा रोड से दो आरोपी 1. मोरा उर्फ मोरध्वज पिता नेपाल सिंह ठाकुर उम्र 28 वर्ष निवासी प्रोफेसर कॉलोनी झुग्गी झोपड़ी तथा 2. महेश पिता रमेश बलाई उम्र 22 वर्ष निवासी प्रोफेसर कॉलोनी झुग्गी झोपड़ी इंदौर को एक बजाज ऑटो क्रमांक एमपी 09/ R- 0741 में 60 लीटर कच्ची शराब कीमती रू 6000/- परिवहन करते पकड़ा गया।  जिनके विरुद्ध धारा 34(2) आवकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपी गण गांधी जयंती के दिन ड्राई डे पर शराब बेचकर अधिक लाभ कमाना चाह रहे थे।  आरोपी मोरा उर्फ मोरध्वज के विरुद्ध थाना भवर कुंआ में  पूर्व से दर्ज हैं कई अपराध।

 

उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी तेजाजी नगर के साथ एएसआई दिनेश कुमार, आर विजेंद्र, नितिन देवेन्द्र परिहार की महत्त्व पूर्ण भूमिका रही।



No comments:

Post a Comment