Thursday, October 22, 2020

महिला का बैग छीनकर भागने वाले कुख्यात बदमाशो को, तुकोगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार

 आरोपियों के कब्जे से बैग में से लूटी गई 04 सोने की चूडिया, मोबाइल तथा लूट मे प्रयुक्त मोटर सायकल भी जप्त।


इंदौर - दिनांक 22 अक्टूबर 2020-  पुलिस थाना तुकोगंज पर दिनांक 10-10-2020 को फरियादिया श्रीमति भावना शर्मा ने रिपोर्ट किया था कि थाना क्षेत्र स्थित जंजीरवाला चौराहा इन्दौर पर इन्दौर अज्ञात बदमाशो द्धारा उसका बैग छीनकर भाग गये है । फरियादिया की रिपोर्ट पर से थाना तुकोगंज मे अपराध क्रमांक 412/2020 धारा 392 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया । 


            मामले की गंभीरता व संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र व पुलिस अधीक्षक इन्दौर (पूर्व) श्री विजय खत्री तत्काल आरोपियों का पता लगाकर गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया, जिनके पालन मे अति.पुलिस अधीक्षक जोन-1 इन्दौर (पूर्व) श्री जयवीर सिंह भदौरिया, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री बी.पी.एस परिहार द्वारा कार्य योजना तैयार कर कार्यवाही हेतु  प्लान तैयार किया जाकर थाना तुकोगंज की टीम का गठन किया गया । 

   

  विवेचना के दौरान टीम द्वारा अज्ञात आरोपीगणो की तलाश हेतु घटना स्थल के आसपास, रीगल चौराहा, थाना तुकोगंज क्षेत्र,  थाना सराफा, थाना एमआईजी, तथा  थाना विजय नगर क्षेत्रो के करीवन 75-80 सीसीटीवी कैमरे की विडियो फुटेज देखी गयी । जिसके आधार पर दिनांक 20.10.2020 को मुखबिर की सूचना पर प्रवीण उर्फ गोलू पिता हरि कर्मा निवासी कैलाश का भट्टा, बडी भमोरी इन्दौर को पकडा गया, जिससे पूछताछ करने पर उसने उक्त वारदात अपने साथी साजन पिता दिनेश सूर्या निवासी नंदा नगर गली नंबर 02 परदेशीपुरा इन्दौर के साथ करना बताया । आरोपी साजन को गिरफ्तार किया जाकर उसके कब्जे  लूटा का बैग, जिसमें 04 सोने की चूडिया, मोबाइल तथा लूट मे प्रयुक्त मोटर सायकल mp09-VY-0936 को जप्त किया गया । पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनसे अन्य वारदातो के संबंध मे पूछताछ की जा रही है ।  

उक्त सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी तुकोगंज कमलेश शर्मा व उनकी टीम के सउनि देवीदयाल बघेल प्रआर 49 अनिल पुरोहित, आर 1221 किशोर सांवलिया, आर 2362 शैलेन्द्र चौहान व आर 3414 रामकृष्ण पटेल की अहम भूमिका रही । इसके अतिरिक्त थाना एमआईजी के आरक्षक 1532 नीरज रघुवंशी, आर 838 योगेश झोपे व पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे पदस्थ आर 293 हेमंत चौहान, आर 3406 विकास बछानिया की अहम भूमिका रही।




No comments:

Post a Comment