Thursday, October 22, 2020

· बच्चे के गले से सोने का पेन्डल चोरी का फर्दाफाश कर, एरोड्रम पुलिस द्वारा 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

 ·        घटना के 24 घंटे के अंदर ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में

 

·        पुलिस ने चोरी किया गया पेंडल भी किया बरामद।

 

पुलिस थाना एरोड्रम क्षेत्र स्थित 76 अवंतिका नगर स्कीम नं . 51 में दिनांक 20.10.2020 को दिन मे 3 अज्ञात आरोपियो द्वारा फरियादी मनोहर पिता अम्बाराम प्रजापति उम्र 51 साल नि 76 अवंतिका नगर स्कीम नं 51 इंदौर के घर के सामने खेल रहे दो बर्षीय नाती को खिलाने के बहाने तीनो ने मिल कर बच्चे के गले से चुराया था एक सोने का पेन्डल प्रकरण के अज्ञात आरोपियो की पतारसी एवं गिरफ्तारी हेतु उप पुलिस महानिरीक्षक महोदय श्री हरिनारायणचारी मिश्रा द्वारा उक्त प्रकरण को गंभीरता से लेते हुये आरोपी की तलाश करने के सख्त निर्देश दिये गये इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम महोदय श्री महेशचंद्र जैन तथा अति . पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत चौबे द्वारा टीम गठित करने हेतु आदेशित किया गया नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज श्री जयंत सिंह राठौर द्वारा घटना को गम्भीरता से लेते हुये थाना प्रभारी एरोड्रम को पुलिस बल की स्पेशल टीम गठित कर पतारसी करने के निर्देश दिये गये । थाना प्रभारी एरोड्रम द्वारा गठित टीम के द्वारा आसूचना संकलन कार्य तेज किया तथा अज्ञात आरोपियो की , सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर लगातार तलाश एवं पतारसी की गई जो दिनांक 21.10.2020 को मुखबिर द्वारा सुचना दी गई कि घटना के तीनो संदेही स्कीम नं . 155 के पास खाली खेत तरफ देखे गये है जो पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये मुखबिर के बताये स्थान पर पहुच कर तीनो संदेहीयो को घेरा वंदी कर पकडा जिनसे नाम पता पुछे गये तो उन्होने अपने नाम 1. चिराग पिता गोविन्द धाकङ उम्र 20 साल नि 187 गोविन्द कालोनी इन्दौर 2. हर्ष उर्फ निक्कू पिता दिनेश शर्मा उम्र 19 साल नि 582 श्रीकृष्ण कालोनी इन्दौर 3. अजय पिता रामकृष्ण त्रिपाठी उम्र 23 साल नि 207 दुर्गा नगर इन्दौर के होना बताये जिनसे घटना के संबंध मे पुछताछ करते तीनो ने मिलकर घटना घटित करना स्वीकार किये तथा चुराया हुआ सोने का पेन्डल हर्ष शर्मा के घर पर पेटी मे छिपा कर रख देना बताये जो आरोपी गण के संयुक्त कब्जे से पेन्डल जप्त किया जाकर तीनो आरोपीगण को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की गई ।

                उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी एरोड्रम श्री राहुल शर्मा , उनि . नरेन्द्र सिंह रघुवंशी , आर . कृष्णा पटेल, आर . दीनदयाल शर्मा , आर . पवन पाण्डेय , आर . जगमोहन यादव , गुरुदेव सिहं की भूमिका अत्यन्त सराहनीय रही ।

No comments:

Post a Comment