इंदौर- दिनांक 16 अक्टूबर 2020- श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन एवं श्रीमान उप पुलिस महानिरीक्षक शहर इंदौर द्वारा अवैध मादक पदार्थ की खरीदी बिक्री करने वालों के विरुध्द अभियान चलाया जाकर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर श्री महेश चन्द्र जैन, अति. पुलिस अधीक्षक महूं श्री अमीत तोलानी एव. एस.डी.ओ.पी. देपालपुर श्री आशुतोष मिश्रा के मार्गदर्शन में पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा अवैध गांजे सहित आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
उक्त निर्देशों के पालन में आज दिनांक 16.10.2020 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम कटकोदा एक व्यक्ति अपनी किराना दूकान में अवैध गांजा बैच रहा है। मुखबिर की सूचना पर तत्काल पुलिस टीम गठित कर मौके पर पहुंचकर, घेराबंदी कर पकडा गया। आरोपी से पुछताछ करते उसने अपना हाकमसिंह पिता देवीसिंह जाति कलोता उम्र 58 साल नि. ग्राम कटकोदा का होना बताया। आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास अवैध मादक पदार्थ गांजा पाया गया। अवैध गांजा रखने, लाने ले जाने बाबद लायसेन्स नही होना बताया। गांजे तथा मादक पदार्थ के बारें में पूछताछ करते स्वयं द्वारा बैचना बताया। आरोपी के कब्जे से 2 किलो ग्राम कीमती 20000 रु. का अवैध गांजा जप्त किया गया। आरोपी का यह कृत्य अपराध धारा 8/20 एन. डी. पी. एस. एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने से मौके पर आरोपी के कब्जे गांजा जप्त कर, आरोपी के विरुध्द अपराध क्र. 193/2020 धारा 8ध्20 एन. डी. पी. एस. एक्ट का पंजीबध्द कर गिरफ्तार किया गया। प्रकरण विवेचना में लिया जाकर आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गौतमपुरा आर.सी. भास्करे, प्र.आर. 896 विकास कुमार, आर. 3212 जितेन्द्र राठौर, आर. 3950 लतीश सालेकर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment