Friday, October 16, 2020

· वाहन चोरी करनें वालें दो शातिर वाहन चोर, पुलिस थाना तिलक नगर की गिरफ्त में।

 ·             आरोपियों के कब्जें से चोरी की 13 दो पहिया वाहन जप्त ।

 

·             आरोपी थाना सतवास जिला देवास का हैं निगरानी बदमाश, जो अपने साथी के साथ करता था वाहन चोरी।

 

इन्दौर दिनांक 16 अक्टूबर 2020 - शहर में वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगानें तथा इनमें लिप्त आरोपियों की पतारसी कर, माल मश्रुका जप्त कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन श्री योगेश देशमुख एवं पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र के द्वारा दिये गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री विजय खत्री व अति पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-02 श्री राजेश रघुवंशी के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक खजराना श्री अनिल सिंह राठौर के द्वारा पुलिस थाना तिलक नगर एवं कनाडिया की एक संयुक्त पुलिस टीम का गठन कर समुचित दिशा निर्देश दियें।

उक्त निर्देशों का पालन करते हुए पुलिस थाना तिलक नगर द्वारा सतवास थाना जिला देवास के निगरानी बदमाश एवं उसके साथी को गिरफ्तार कर उनसे 13 दोपहिया वाहन बरामद करनें मे सफलता प्राप्त की है।

 

                पुलिस टीम को दिनांक 15.10.20 को ईलाका भ्रमण के दौरान मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि स्कीम न.140 मे एक ग्रे रंग की मोटर सायकल पर दो व्यक्ति बैठे है जिनके पास चोरी की मोटरसाईकल है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपियों को पकडा गया पूछताछ करनें पर अपना नाम 1. अकबर पिता नवाब पठान उम्र्र 32 साल निवासी किले के अंदर सतवास जिला देवास और 2. गोविंद पिता बलराम राठौर उम्र 27 साल निवासी ग्राम बंजारी थाना काठाफोड जिला देवास वर्तमान पता गैस गोदाम के पास शिव दर्शन नगर थाना आजाद नगर इन्दौर का बताया। आरोपियों के पास मिली मो सा के संबंध में पूछताछ करतें पर दिनांक 28.08.20 को पिपल्याहाना चैराहा के पास स्थित कासलीवाल होंडा शो रूम के सामनें से हीरो डिलक्स मो सा चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस टीम द्वारा थाना तिलक नगर पर अपराध क्र 254/2020 धारा 379 भादवि का मश्रुका होने से जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से विस्तृत पूछताछ करने पर उनके द्वारा चोरी किए गए कुल 13  दोपहिया वाहन पुलिस ने बरामद किए।  गिरफ्तार आरोपियों के संबंध मे  थाना सतवास जिला देवास से जानकारी प्राप्त करनें पर पाया गया कि आरोपी अकबर पठान थाना सतवास जिला देवास का निगरानी बदमाश है।

                उक्त कार्यवाही मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तिलक नगर उनि गुलाबसिंह रावत, प्रआर 303 मनोज हिरवे, आर 2776 अशोक चंद्रवंशी, आर 1651 सुभाष, आर 1655 दिलीप की सराहनीय भूमिका रही।





No comments:

Post a Comment