Wednesday, October 21, 2020

धार जिले से फरार 03 स्थाई वारण्टी आरोपी इंदौर क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में।

 •

इंदौर के रहने वाले है आरोपीगण।

वर्ष 2005 से फरार चल रहे थे आरोपी।

15 वर्ष पूर्व सरपंच चुनाव के दौरान उपद्रव के मामले में दर्ज हुआ था प्रकरण तभी से फरार थे आरोपी।

इंदौर-दिनांक 21 अक्टूबर 2020-  पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री हरिनारायणचारी मिश्र इंदौर (शहर) द्वारा म0प्र0 विधानसभा उपचुनाव को दृष्टिगत रखते हुये फरार तथा स्थाई वारण्टियों की धरपकड़ हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री सूरज वर्मा के मार्गदर्श में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गुरूप्रसाद पाराशर द्वारा क्राईम ब्रांच की टीम को फरार तथा स्थाई वारण्टियों के संबंध में सूचना संकलित कर उनकी धरपकड़ करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये।

इसी अनुक्रम में फरार स्थाई वारण्टियों की पतारसी के दौरान क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम को सूचना मिली थी कि थाना तिरला जिला धार के अपराध क्रमांक 07/05 धारा 188, 147, 148, भादवि के मामले में फरार सभी 07 आरोपियों के विरूद्ध माननीय न्यायालय द्वारा स्थाई वारण्ट जारी किये गये हैं। उपरोक्त प्रकरण के आरोपियों की पतारसी करते हुये क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम ने फरार तीन आरोपी  1. अययू उर्फ गजेन्द्र पिता लक्ष्मण सिंह ठाकुर मकान नम्बर 222 हुकुमचंद धर्मराज कॉलोनी इंदौर 2. गब्बू माली पिता रामस्वरूप माली लाकनायक प्रफुल्ल टाकीज राज मोहल्ला इंदौर 3. बब्लू पिता कैलाश राठौड़ राजमोहल्ला गली नम्बर 02 इंदौर को पतासाजी कर पकड़ा गया जिन्हें अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना तिरला जिला धार पुलिस के सुपुर्द किया गया है। आरेापीगण 15 वर्ष से फरार चल रहे थे ये सभी तत्समय सरपंच चुनाव होने से आयुधों से लैस होकर अपने प्रत्याशी के समर्थन में बोलेरो वाहन से धार गये थे जोकि चुनाव व्यवस्था हेतु जिला दण्डाधिकारी द्वारा जारी किये गये आदेशों की अवमानना करते हुये कानून व्यवस्था की स्थिति को प्रभावित करते हुये उपद्रव कर रहे थे। तीनो आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड दर्ज हैं इसमें आरोपी बबलू के विरुद्ध हत्या, हत्या का प्रयास, मारपीट, जहरीली शराब और आर्म्स एक्ट, के प्रकरण पंजीबद्व है तथा अन्य दो आरोपियो के विरुद्ध मारपीट सदोष परिरोध और आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं।






No comments:

Post a Comment