v आरोपियों से साढ़े तीन लाख रुपये कीमती की कुल
45 पेटी महंगी अंग्रेजी शराब व देशी शराब जप्त
v प्रकरण में कुल 06 आरोपी गिरफ्तार, जिनसे घटना
में प्रयुक्त जाईलो व आई -20 कार भी जप्त।
इंदौर- दिनांक 30
सितंबर 2020- शहर में अपराध नियंत्रण हेतु
मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर थाना क्षेत्र में अवैध शराब तथा नशीले पदार्थ की तस्करी
करने वालों पर नकेल कसने के लिए, पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा जिले
के सभी अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं । उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक
पश्चिम श्री महेशचंद जैन व्दारा समस्त थाना प्रभारियों को उक्त संबंध में कार्यवाही
करने हेतु आदेशित किया गया था। जिस पर अति . पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत चौबे व नगर
पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री पुनित गहलोत के मार्गदर्शन में कार्यवाही काम करते हुए पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा भारी मात्रा
में अवैध शराब सहित छह आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
उक्त
निर्देशों के अनुक्रम में थाना प्रभारी चंदन नगर योगेश सिंह तोमर को आदेशित किया गया
। अवैध शराब तथा नशीले पदार्थ की तस्करी करने
वाले एवं क्रय विक्रय करने वालों पर सतत् निगाह रखी गई इसी तारतम्य में मुखबिर तंत्र
से सूचना प्राप्त हुई कि महिन्द्रा जाईलो क्रमांक MP09BD1069 तथा सिल्वर रंग की आई
-20 कार क्रमांक MP09CB0268 में कुछ लोग अवैध शराब लेकर धार रोड से निकलने वाले है
। उक्त सूचना पर थाना चन्दन नगर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये ग्रीनपार्क
कालोनी के मेन गेट के पास धार रोड पर नाकाबंदी कर मुखबीर के बताये अनुसार उक्त दोनो
महिन्द्रा जाईलो क्रमांक MP09BD1069 व आई -20 कार क्रमांक MP09CB0268 को रोका तथा दोनो
कासे मे कुल 06 आरोपी 1 कपिल पिता भँवरसिह चौहान उम्र 33 साल निवासी छोटी खजरानी सुरभी
अपार्टमेन्ट के पास थाना एम आय जी इन्दौर , 2- अंकित पिता मुकेश कसेरा उग्र 24 साल
निवासी श्रीराम होटल के पास मल्हारगंज इन्दौर , 3 - रवि उर्फ बच्चा पिता सुरेस दीवान
उम्र 28 साल निवासी हम्माल कालोनी इन्दौर , 4- ऋषी पंवार पिता रमेशसिह पंवार उम्र
33 साल निवासी एलआय जी कालोनी इन्दौर , 5 - विनोद पिता देवीसिह चौहान उम्र 22 साल निवासी
छत्रीबाग इन्दौर , 6 अमीत पिता सोहनलाल कसेरा उम्र 28 साल निवासी कबीर मन्दिर के पास
मल्हारगंज इन्दौर से 17 पेटी मेहंगी अंग्रेजी शराब व 28 पेटी देशी शराब कुल 45 पेटी
शराब अनुमानित कीमत साढ़े तीन लाख रुपये की तथा आरोपीयो के द्वारा अपराध में उपयोग
कीजाने वाली उक्त दोनो कारे जप्त कर आरोपीयो के विरूष्ट 34 ( 2 ) आबकारी एक्ट की कार्यवाही
करते हुए गिरपतार कर लिया गया ।
उक्त
कार्यवाही में निरीक्षक योगेश सिंह तोमर , उनि . विशाल यादव , सउनि सुरेश यादव , प्रआर
राजभान गौतम आर कमलेश चावडा , आर अभिषेकसिह आर पंकज सांवरीया , आर नरेन्द्र तोमर ,
आर कमलेश मस्तकार की सराहनीय भूमिका रही । वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कार्यवाही की प्रशंसा
की गई है ।
No comments:
Post a Comment