Wednesday, September 2, 2020

वाहन चोर गैंग पुलिस थाना भंवरकुंआ की गिरफत में




·        आरोपियों से चोरी की 12 मोटर साईकले बरामद

·        जिला हरदा का कुख्यात वाहन चोर अपने साथी सहित गिरफतार।

·        इंदौर ही नही अपितु आस-पास के जिलो में भी दिया हैं, इन्होंने वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम।

इंदौर - दिनांक 2 सितंबर 2020-  इंदौर शहर मे वाहन चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने तथा इस प्रकार के अपराध करने वाले बदमाशो की धरपकड़ हेतु पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर श्री विवेक शर्मा तथा पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायण चारी मिश्र द्वारा अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। जिस पर पुलिस अधीक्षक जिला इंदौर (पश्चिम) द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकगणों को टीम बनाकर वाहन चोरों की पतारसी कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये
                        
 थाना प्रभारी भँवरकुआ श्री इन्द्रेश त्रिपाठी द्वारा सउनि मधूकर विश्वकर्मा, प्र.आर. ओमप्रकाश, आर कमलेश चोरे , आर रामकृष्ण रघुवंशी आर. कमल तथा आर श्याम की टीम गठित की गई, उक्त टीम द्वारा दिनाँक 01.08.2020 को मुखबिर की सूचना पर पालदा हनुमान मंदिर के पास से संदिग्ध दिलीप पिता सखाराम सोलंकी उम्र 22 साल नि. माता बरोड़ी हातोद तथा विशाल उर्फ बबलू पिता श्यामलाल विश्नोई उम्र 20 साल नि. ग्राम खमलाई थाना छिपाबड़ जिला हरदा को पकड़ा जाकर बारीकी से पुछताछ करने पर दोनो ने बताया कि पिछले कई दिनो से हम दोनो तथा इंदौर में रहने वाले साथी सचिन गुर्जर तथा मोहसीन उर्फ शेरा के साथ गांजा शराब आदि का नशा करते थे तथा गांजा शराब खरीदने हेतु इंदौर शहर के कई स्थानो से आसपास के जिलो से दो पहिया वाहन मोटर साईकले चुराई जो कि वाहन बेचने के लिये अलग अलग-स्थानो पर रखे है दोनो आरोपियो की सूचना के आधार पर आरोपियों की निशादेही पर थाना भँवरकुंआ, बाणगंगा, तुकोगंज, सराफा, विजयनगर, राजेन्द्रनगर, लसूडिया तथा कन्नोद, भौरासा जिला देवास, चौकी अहिरखेड़ी भीकनगांव जिला खरगोन सिविल लाईन हरदा के अपराध मे चोरी गये वाहन मोटर सायकले कुल 12 कीमती 2,50,000/-रुपये की बरामद की गई  तथा आरोपीगणो के पास से कुछ महंगे मोबाईल भी मिले है जिनकी तस्दीक की जा रही है   इनके साथी आरोपी मोहसिन तथा सचिन गुर्जर फरार है जिनकी तलाश की जा रही है आरोपियो से पूछताछ की जा रही है और भी वाहन जप्त होने की संभावना है आरोपी विशाल उर्फ बबलू जिसके संबंध मे थाना हरदा से जानकारी ली गयी तो पता चला कि बदमाश आदतन वाहन चोरी करता है तथा इसके विरुद्ध वाहन चोरी के 11 मामले दर्ज है
                           
अति.पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-1 श्री राजेश व्यास तथा नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इंदौर श्री दीशेष अग्रवाल के मार्गदर्शन में आरोपियों को गिरफ्तार करने चोरी के वाहन बरामद करने में थाना प्रभारी भँवरकुआ श्री इन्द्रेश त्रिपाठी, सउनि मधुकर विश्वकर्मा, प्र.आर. ओमप्रकाश, आर कमल, आर श्याम  की सराहनीय  भूमिका  तथा आर कमलेश चोरे, आर रामकृष्ण रघुवंशी की मुख्य भूमिका रही है जिन्हे पुलिस अधीक्षक जिला इंदौर (पश्चिम) श्री महेश चंद जैन द्वारा पुरस्कृत किया जा रहा है




No comments:

Post a Comment