Thursday, September 24, 2020

• अवैध सट्टा लेते एक व्यक्ति चंदन नगर पुलिस की गिरफ्त में।


आरोपी से करीब 60,000 रुपये नकदी व सट्टा उपकरण जप्त। 


 इंदौर- दिनांक 24 सितंबर 2020-  पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर (शहर) द्वारा शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु निर्देश दिये गये है कि, क्षेत्र में अवैध जुएं/सट्टा की गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु कडी कार्यवाही की जावें। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेश चंद जैन एवं अति.पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री प्रशांत चौबे व नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री पुनीत गेहलोद ने कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर को निर्देशित किया गया था। 

       थाना चंदन नगर पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि जगन्नाथपुरी सहयोग नगर में दो व्यक्ति खम्बे के पास में सट्टा अंक पर्ची लिखकर सट्टा ले रहे हैं सूचना पर विश्वास कर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुची और मुखबिर द्वारा बताए हुलिए के आदमी दिखे जिसमें एक व्यक्ति पुलिस को देख मौके से फरार हो गया व एक को घेराबंदी कर पकड़ा । उक्त व्यक्ति से उसका नाम पता पूछते उन्होंने अपना 1.यूनुस पिता गुलशेर मंसूरी उम्र 31 साल निवासी जगन्नाथपुरी सहयोग नगर इंदौर का होना बताया व उसका एक साथी अमीन निवासी चंदन नगर मौके से फरार हो गया । उक्त व्यक्ति के कब्जे से करीब 60,000 रुपये, सट्टा अंक लिखी पर्ची व लीडपेन जब्त किए गए   बाद मौके पर विधिवत कार्यवाही कर आरोपी को थाना लाये व दोनों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया।

        उक्त कार्यवाही में निरीक्षक योगेश सिंह तोमर ,उनि विशाल यादव, उनि करण सोलंकी, प्रआर राकेश,प्रआर राजभान, आर नरेन्द्र सिंह तोमर, आर कमलेश चावड़ा, आर अभिषेक की सराहनीय भूमिका रही ।




No comments:

Post a Comment