Saturday, September 5, 2020

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 86 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में

 

  इन्दौर-दिनांक 05 सितबंर 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 04 सितबंर 2020 के सुबह से आज दिनांक 05 सितबंर 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 86  अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-                

 

06 आदतन 10 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 04 सितबंर 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन एवं 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

 

02 जामानती , 07 गैर जामानती वारण्ट तामील

इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 04 सितबंर 2020 को 07 गैर जामानती, 02 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

 

सट्टे/जुएं की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 10 आरोपी गिरफ्तार

            पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 04 सितबंर 2020 को 23.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जल्ला कालोनी इमली के पेड के पास से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, लोकेश, मोहम्मद इकबाल, साजिद, वासिफ, फिरोज खान ,आरिफ, उर्फ बबलू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे 5060 रुपयंें नगदी ताश पत्तें जप्त कियें गयें।       

            पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 04 सितबंर 2020 को 15.35 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कल्याण मिल खाली मैदान झाडियों की आड में नगर इंदौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 5/7 विजय नगर इंदौर निवासी दिगम्बर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे 140 रुपयें नगदी सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।

            पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 04 सितबंर 2020 को मुखबिर 19.40 बजें से मिलीं सूचना के आधार पर राऊ गोल चैेराहा के पास एवी रोड राऊं इंदौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, सुख निवासी दुर्गा शंकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे 300 रूपयें नगदी सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।

            पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक 04 सितबंर 2020 को 15.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गुजरखेडा खान कालोनी ब्रिज के पास से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, बगीचा 61 खान कालोनी महु निवासी गुडड् कुरेशी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे 870 रूपयें नगदी सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।

 

            पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 04 सितबंर 2020 को 15.’15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम गवालू विजय के घर के पास से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, ग्राम पडावा निवासी रवि पिता सन्तोष को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे 1830 रूपयें नगदी सट्टा उपकरण जप्त कियें गया।

            पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

 

अवैध शराब सहित, 04 आरोपी गिरफ्तार

            पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 04 सितबंर 2020 को 20.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राजकुमार ब्रिज के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 164/3 नेहरु नगर निवासी रजत और दिलीप मानकर भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 163200 रुपयें कीमत की 1632 क्वाटर 34 पेटी 293.760 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

            पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 04 सितबंर 2020 को 20.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सिरपुर तालाब के पाल पर दरगाह के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 11 गली लोहा गेट चंदननगर निवासी शेख असलम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

            पुलिस थाना महु द्वारा कल दिनांक 04 सितबंर 2020 को 21.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर छोटी पुलिया धारनाका इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, श्रीराम नगर धारनाका निवासी  पप्पु बनोधा  को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1260 रुपयें कीमत की 3.24 लीटर  अवैध शराब जप्त की गई।

            पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 04 सितबंर 2020 को 23.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आईडिया स्कुल के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 1168 द्वारकापुरी इंदौर निवासी अनिल तेजवानी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 11200 रुपयें कीमत की 14 बोतल अवैध शराब जप्त की गई।

            पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

 

अवैध हथियार सहित, 03 आरोपी गिरफ्तार

            पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 04 सितबंर 2020 को 18.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हनुमान मंदिर के पास विश्रान्ति चैराहा इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरतें हुए मिलें, 177 आनंदेश्वारी मंदिर के पास निवासी युवराज और 309 शिवाजी नगर निवासी यश उर्फ चिन्टू बागडी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे एक अवैध खंजर जप्त की गई।

            पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 04 सितबंर 2020 को 14.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर संजय नगर केट रोड इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरतें हुए मिलें, संजय नगर निवासी तूफान पिता विक्रम बोडान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे अवैध चाकु जप्त किया गया।

                        पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

 

अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 51  आरोपी गिरफ्तार

            पुलिस थाना तुंकोगंज द्वारा कल दिनांक 04 सितबंर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाल विनय मंदिर के पास और मरीमाता मंदिर के पास इंदौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, सीपीडब्लूडी कालेानी व्हाईट चर्च के पास निवासी ललित रावत और 222 खजराना निवासी जावेद मंसूरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे अवैध गांजा सेंवन करने वाली सामाग्री जप्त की गई।

            पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 04 सितबंर 2020 को 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गीता भवन महाराज के मंदिर के पास इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, पत्थर मुडला निवासी जसवंत गौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे अवैध गांजा सेंवन करने वाली सामाग्री जप्त की गई।

            पुलिस थाना आजादनगर द्वारा कल दिनांक 04 सितबंर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, अजय पिता नारायण ठाकुर, सचिन पिता महिपाल सिंह, अजहर पिता मजहर खान, नवाब पिता बाबू खान , रिजवान , शादाब को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे अवैध गांजा सेंवन करने वाली सामाग्री जप्त की गई।

            पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 04 सितबंर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, इलेक्टाªनिक काम्पलेक्स इंदौर और बापट चैराहा इंदौर निवासी 96 कैलाशपुरी कालोनी निवासी रबजोत उर्फ रौनक और 110 ब्लाक बी लवकुश आवास विहार निवासी शुभम मेशराम पर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे अवैध गांजा सेंवन करने वाली सामाग्री जप्त की गई।

            पुलिस थाना छोटीग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 04 सितबंर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर माॅ शारदा टेªवल्स के पास और श्रीराम टेंªवल्स के पास पर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, कमलेश परमार, प्रिन्स पटेल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे अवैध गांजा सेंवन करने वाली सामाग्री जप्त की गई।

            पुलिस थाना विजयनगर  द्वारा कल दिनांक 04 सितबंर 2020 को 0.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लोट्स के पास विजयनगरं पर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, 12 वैभव नगर निवासी समीर पिता हरसिंह राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे अवैध गांजा सेंवन करने वाली सामाग्री जप्त की गई।     

            पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 04 सितबंर 2020 को 20.13 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देवास नाका के पासं पर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, नेना सिटी बी 6 इंदौर निवासी विजय उर्फ काला को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे अवैध गांजा सेंवन करने वाली सामाग्री जप्त की गई।

            पुलिस थाना खजराजा द्वारा कल दिनांक 04 सितबंर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों सें अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, राशिद, किशन, सुमित ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे अवैध गांजा सेंवन करने वाली सामाग्री जप्त की गई।

            पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 04 सितबंर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मयंक ब्ल्यू वाटर पार्क के पास बिचैली हप्सी रोड इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, अमरजीत लोधी, विनोद ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे अवैध गांजा सेंवन करने वाली सामाग्री जप्त की गई।

            पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 04 सितबंर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भण्डारी ब्रीज के पास और मजदूर चैक के पास इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, संदीप और महेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे अवैध गांजा सेंवन करने वाली सामाग्री जप्त की गई।

            पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 04 सितबंर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानेां  इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, शुभम गोखले, पारस परमार , तुषार गोस्वामी , इमरान , शाहरुख , शुभम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे अवैध गांजा सेंवन करने वाली सामाग्री जप्त की गई।

            पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 04 सितबंर 2020 को ,20.10 बजें  मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देवीलाल गार्डन के पास से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, 49 शारदानगर निवासी सुरज कदम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे अवैध गांजा सेंवन करने वाली सामाग्री जप्त की गई।

            पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 04 सितबंर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, शिवेन्द्र, युगान्त, अनुपम, अनिमंेष को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे अवैध गांजा सेंवन करने वाली सामाग्री जप्त की गई।े

            पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक 04 सितबंर 2020 को 21.45 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पटेल नगर इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, नगर 12/3 सिंधी कालेनी निवासी जितेन्द्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे अवैध गांजा सेंवन करने वाली सामाग्री जप्त की गई।

            पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 04 सितबंर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, मुंगा, मयूर, सुशील, योगेन्द्र, को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे अवैध गांजा सेंवन करने वाली सामाग्री जप्त की गई।

            पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 04 सितबंर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, हर्षित, सुशील, राकेश, वसीम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे अवैध गांजा सेंवन करने वाली सामाग्री जप्त की गई।

            पुलिस थाना पढंरीनाथ द्वारा कल दिनांक 04 सितबंर 2020 को 17.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बालवाडी के पास इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, आमिर हुसैन शाह केा पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे अवैध गांजा सेंवन करने वाली सामाग्री जप्त की गई।

            पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 04 सितबंर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पीलिया खाल इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, दिनेश , अमित को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे अवैध गांजा सेंवन करने वाली सामाग्री जप्त की गई।

            पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 04 सितबंर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, अखिलेश, मनीष, कमलेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे अवैध गांजा सेंवन करने वाली सामाग्री जप्त की गई।

            पुलिस थाना अन्नपूर्णा कल दिनांक 04 सितबंर 2020 को 19.40 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर केशरबाग ब्रीज के पास इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, राहुल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे अवैध गांजा सेंवन करने वाली सामाग्री जप्त की गई

      पुलिस थाना द्वारकापुरी कल दिनांक 04 सितबंर 2020 को 23.15 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर परिवहन नगर खाली मैदान इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, नरेन्द्र भलासे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे अवैध गांजा सेंवन करने वाली सामाग्री जप्त की गई।

            पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

 

 

 

 

No comments:

Post a Comment