Wednesday, September 30, 2020

इन्दौर पुलिस द्वारा पुलिस अधिकारियों को दी गई भावभीनी विदाई।

 

इन्दौर दिनांक 30 सितम्बर 2020- पुलिस कंट्रोल रूम इन्दौर में आज दिनांक 30.09.2020 को इन्दौर पुलिस के 16 पुलिस अधिकारियों का विदाई समारोह आयोजित किया गया। पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के मार्गदर्शन में आयोजित इस समारोह में, पुलिस अधीक्षक मुख्यालय इन्दौर श्री सूरज वर्मा, अति. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय इन्दौर श्रीमती मनीषा पाठक सोनी, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अजय बाजपेयी, उप पुलिस अधीक्षक लाईन श्री अजीत सिंह चैहान एवं सूबेदार सुश्री उज्मा खान की उपस्थिति में सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस अधीकारीगण उनि श्री वाय.एस. रघुवंशी- थाना वियय नगर, सउनि अभिलाख शर्मा- महूं/शिकायत शाखा खण्ड 29, सउनि रमेश सिंह यादव- थाना हातोद, सउनि विक्रम सिंह चैहान- थाना आजाद नगर, प्रधान आरक्षक 1130 श्यामलाल निगम- डीआरपी लाईन इंदौर एवं उनके परिजन तथा अन्य पुलिस कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

 

                कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अन्य अधिकारियों द्वारा सेवानिवृत्त अधिकारियों का शाल, श्रीफल पुष्प गुच्छ के साथ स्वागत करते हुए, उन्होने जो पुलिस विभाग में अपनी अभिन्न सेवाएं दी गयी है, उसके लिये धन्यवाद दिया गया तथा उनके भविष्य के लिये मंगल कामना की गयी। साथ ही उन्होनें कहा कि ये पुलिस परिवार अब भी उनका परिवार है, वे जब चाहे यहां आकर अपनी समस्याएं अपने अनुभव आदि हमसे साझा कर सकते है और साथ ही अपनी उत्कृष्ठ सेवाओं अनुभव के आधार पर अपने साथीगणों के मार्गदर्शक बन सकते है। उपस्थित सेवानिवृत्त अधिकारियों द्वारा अपनी सेवाओं के दौरान के अपने खट्टे-मीठे पलों कों सभी के साथ साझा किया गया।







v दो शातिर वाहन चोर, पुलिस थाना तेजाजी नगर की गिरफ्त में ।


v आरोपी मूलतः हरदा जिले के रहने वाले हैं, यहां शहर की सुनसान गलियों कालोनियों में रैकी कर, देते थे चोरी की वारदातों को अंजाम।

v आरोपियों से चोरी हुई गाडी के, करीबन 60,000 रुपये  कीमत के क्षत विक्षत पार्ट्स बरामद।

 

इंदौर - दिनांक 30 सितंबर 2020-   शहर में शहर में चोरी/नकबजनी, वाहन चोरी जैसे  संपत्ति संबंधी अपराधों पर नियंत्रण आरोपियों की धरपकड हेतु श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महोदय इंदौर श्री योगेश देशमुख एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायण चारी मिश्र प्रभावी कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है।  जिसके तारतम्य में पुलिस अधीक्षक ( पूर्व ) श्री विजय खत्री एवं अतिरिक्त पुलिस अधी.जोन -3 इंदौर श्री शशिकांत कनकने द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक आजाद नगर श्री आलोक शर्मा के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई, जिसके तहत थाना प्रभारी तेजाजीनगर एवं उनकी टीम द्वारा आज दिनांक को दो शातिर मोटर साइकिल चोर जो हरदा क्षेत्र के रहने वाले थे जो कि इंदौर शहर की सुनसान गलियों कालोनियों में खडी मोटर साइकिलों को अपना टारगेट बनाकर वारदात को अंजाम देते थे, उन्हें पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।

 

पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर आरोपी धरम (परिवर्तित नाम) उम्र 16 साल नि . हरदा उसके साथी शमशुद्दीन पिता सलीम उम्र 24 साल नि . खजराना इंदौर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की मोटर साइकिल जप्त की गई , जिसे आरोपी द्वारा क्षत- विक्षप्त कर उसे अलग-अलग पार्टस में काटकर छिपाकर रखा था जिसकी कीमती करीबन 60,000 रुपये है आरोपियों से इंदौर शहर में अन्य चोरी की वारदातों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है

 

नाबालिकआरोपी धरम (परिवर्तित नाम) नि . हरदा मध्यप्रदेश हाल मुकाम थाना खजराना क्षेत्र जो कि मादक पदार्थों शराब के सेवन का आदि है, वह अपने दोस्त शमशुद्दीन पिता सलीम उम्र 24 साल नि . खजराना इंदौर के साथ सूनी कालोनी गलियों में खडी मोटर साइकिलों को निशाना बनाकर वारदातों को अंजाम देते थे आरोपी  को पोस्ट आफिस वाली गली पालदा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है

 

आरोपी शमशुद्दीन पिता सलीम उम्र 24 साल नि . खजराना इंदौर ने अपने नाबालिक साथी धरम के साथ करीब एक सप्ताह पूर्व नायता मुण्डला ब्रिज के पास सर्विस रोड से एक बाइक की रैकी कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था , जिसे थाना तेजाजीनगर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना से आरोपी को खजराना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया हैं। 

पुलिस द्वारा गिरफ्तारशुदा आरोपियों का माननीय न्यायालय से पीआर प्राप्त कर अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ कर जानकारी एकत्रित की जावेगी

 उक्त कार्यवाही में  वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तेजाजी नगर टीम के सउनि श्यामलाल तंवर , आरक्षक विजेन्द्र , नितिन , देवेन्द्र परिहार के द्वारा सराहनीय कार्य किया गया, जिन्हे वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रोत्साहित करते हुए उचित पारितोषिक से पुरुष्कृत किये जाने की घोषणा की गई है


पाकिस्तान से आयी श्रवण बाधित गीता का घर ढूढने के लिए इंदौर पुलिस के प्रयास तेज

 

कल दिनांक 29 सितंबर 2020 को पुलिस उप महानिरीक्षक कार्यालय इंदौर में डी. आई.जी  श्री हरिनारायणचारी मिश्र जी के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री सूरज वर्मा  एवं अति पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती मनीषा पाठक सोनी के द्वारा श्रवण बाधित सुश्री गीता के साथ संवाद किया गया  I इस अवसर पर सुश्री गीता की सहायता के लिए आनंद सर्विस सोसायटी मूक बधिर केंद्र के श्री ज्ञानेंद्र और श्रीमती मोनिका पुरोहित उपस्थित थे I यह संवाद लगभग 4 घंटे चला I

 

गीता ने बताया कि उसके गांव के पास एक छोटा रेलवे स्टेशन है I गांव में देवी जी का मंदिर है जिसके पास नदी या तालाब है जिसमे डुबकी लगाकर दर्शन के लिए जाते है I मंदिर पहाड़ के ऊपर नहीं है

गीता यह भी बताती है कि इसके घर के पास एक मैटरनिटी होम है I गीता के परिवार वाले धान की खेती करते है I गीता ने बताया कि वह भाप वाले इंजन की रेलगाड़ी में घर से गलती से बैठ गयी थी और ट्रेन चल दी ,  फिर ट्रैन में डीजल इंजन लगा इसके बाद ट्रेन बदलने से वह पाकिस्तान पहुंच गई I गीता बताती है कि उसके घर मे बचपन मे इडली सांभर और डोसा बनता था I

 

श्री ज्ञानेंद्र मोनिका पुरोहित ने बताया कि गीता ने स्वयं से एक दिन नीम की पत्तियों को घर मे हर जगह टाँगा  I गीता बताती है कि बचपन मे जहां रहती थी  वहां रेलवे स्टेशन पर दो ही भाषा मे नाम लिखे जाते है जो कि देवनागरी लिपि और अंग्रेजी है I गीता की इस बात पर दक्षिणी महाराष्ट्र, दक्षिणी छत्तीसगढ़,उत्तरी तेलंगाना, उत्तरी आंध्र प्रदेश पश्चिमी ओडिशा और दक्षिण पश्चिम झारखंड के होने के संकेत लगते है I गीता की दायीं नाक छिदी है इससे ऐसा लगता है  जो की उत्तर और  दक्षिण को जोडने वाले सीमावर्ती राज्य हो सकते है I इसे नारियल पानी पसंद है I ये बताती है कि इसने दक्षिण भारत मे छोटी बच्चों को पहनाए जाने वाले पोशाक पट्टू (लहंगा चोली) पहनी है I गीता ने   रांची झारखंड के एक  फोटो  को पहचान की  है  

 

श्री सूरज वर्मा जी ने इस स्थान के आसपास की फोटोज और वीडियो दिखाने के लिए बुलाये है I गीता को विभिन्न राज्यो के पकवानों के फोटो भी दिखाई गए I इसने लिट्टी चोखा और छठ पूजा के चित्रों को दिखाए जाने पर नही पहचाना I ये दक्षिणी स्टाइल से चावल खाती है I इसके पैर में ये बचपन से काला धागा बांधती है I पिता पूजा के समय धोती /लुंगी पहनते है I गीता को तरह तरह के स्थानों के फोटो दिखाए गए I अब अगले क्रम में वीडियो कॉल से अलग अलग तरह के लोगो से गीता को बात कराई जाएगी I