इंदौर-
दिनांक 22 अगस्त 2020- उप पुलिस
महानिरीक्षक शहर इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा इंदौर शहर में अवैध मादक
पदार्थों की खरीदी बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर इन
अपराधों में संलिप्त आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया
गया हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेश चंद जैन, अति. पुलिस
अधीक्षक महोदय मनीष खत्री व नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा महोदय पुनीत गेहलोद
द्वारा थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर को निर्देशित किया गया था
उक्त
तारतम्य में थाना चंदन नगर में मुखबिर द्वारा दिनांक 21-08-2020 को
सूचना मिली कि एक व्यक्ति जिला अस्पताल के पास धार रोड़ पर एक थैली में अवैध मादक
पदार्थ गांजा लेकर बेचने की फिराक से खड़े हैं मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर थाना
चंदन नगर की पुलिस टीम तत्काल मौके पर
पहुँची । मुखबिर द्वारा बताए हुलिए के व्यक्ति देख घेराबंदी कर उन्हें पकड़ा । उक्त
व्यक्ति से उसका नाम पता पूछते अपना नाम 1- संदीप उर्फ संजू
पिता बद्रीलाल जायसवाल निवासी गंगा नगर इंदौर का होना बताया । उक्त व्यक्ति की
तलाशी लेते एक सफेद थैली में लगभग 1 किलोग्राम
गांजा मिला । उक्त व्यक्ति से गांजा लाने व ले जाने के बारे में पूछते बेचने हेतु
लाना बताया । बाद आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर मय अवैध गांजा के मौके पर विधिवत
जब्ती गिरफ्तारी कर थाना लाया गया । उक्त आरोपी से लगभग एक किलोग्राम गांजा जप्त किया गया है।
उक्त कार्यवाही
में निरीक्षक योगेश सिंह तोमर ,उनि संदीप पोरवाल,आर
किशन जाट,आर संतोष प्रजापत,आर
के सी पांडेय, आर होतम सिंह एवं आर विजय कटारे की सराहनीय भूमिका
रही ।
No comments:
Post a Comment