Monday, August 3, 2020

ऽ हत्या का षड्यंत्र रचने वाला 2500 रू का फरार ईनामी बदमाश पुलिस थाना हीरा नगर की गिरफ्त में।


04 माह से चल रहा था फरार।’
  
इन्दौर दिनांक 03 अगस्त 2020 - हीरानगर पुलिस द्वारा हत्या का षड्यंत्र रचने के एक प्रकरण में 4 माह से फरार चल रहे आदतन बदमाश अंकित पिता नंदलाल गुर्जर उम्र 27 साल नि आदिनाथ नगर (गौरी नगर) इंदौर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। 
     दिनांक 08.03.2020 की रात लगभग 23.30 बजे थाना हीरा नगर क्षेत्र अंतर्गत आदिनाथ नगर में शुभम पिता राजू सुखाडे नामक 18 वर्षीय युवक की हत्या बल्लू तोमर एवं उसके आठ अन्य साथियों के द्वारा चाकुओं से हमला कर  कर दी गई थी। विवेचना के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आए कि खजराना के अतुल पंडित ,आदिनाथ नगर के अंकित गुर्जर एवं गौरी नगर के भूरा नाई के द्वारा आपसी बुराई के चलते प्रकरण के आरोपियों के साथ षड्यंत्र रचकर घटना घटित कराई थी। आरोपी अंकित गुर्जर  घटना के बाद से ही फरार हो गया था जिसकी तलाश पुलिस द्वारा सरगर्मी से की जा रही थी।उक्त आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक महोदय इंदौर ( पूर्व) द्वारा 2500 रुपए का इनाम घोषित किया गया था। 
      आज दिनांक 03.08.2020 को प्रातः लगभग 9 बजे हीरानगर पुलिस द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर उक्त आरोपी अंकित गुर्जर को गौरीनगर क्षेत्र अंतर्गत उसके आदिनाथ नगर में स्थित घर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।उक्त आरोपी पर पूर्व से भी हत्या का प्रयास, मारपीट एवं आर्म्स एक्ट आदि के आधा दर्जन प्रकरण दर्ज हैं।
      उक्त सराहनीय कार्यवाही में थाना हीरा नगर के सउनि एच एच कुरेशी, आर महेंद्र सिंह ,आर सुनील बाजपेई, आरक्षक विशाल जादौन व आर विनोद पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।



No comments:

Post a Comment