Wednesday, August 12, 2020

· दो पहिया वाहन चोरी करने वाले 04 आरोपी क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में।




·          थाना भवरकुआं तथा थाना विजयनगर की वर्षों पुरानी  वाहन चोरी की 02 वारदातों का हुआ खुलासा।

·          थाना राजेन्द्रनगर से वाहन चोरी के मामले में फरार आरोपी भी धराया।

·          आरोपियों से 02 रायल इन्फील्ड बुलेट वाहन हुये बरामद।

इंदौर- दिनांक 12 अगस्त 2020- पुलिस उपमहानिरीक्षक इन्दौर (शहर) श्री हरिनारायणाचारी मिश्र  व्दारा शहर में वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश पाने तथा चोरी गये वाहनों की पतारसी कर आरेापियों की गिरफ्तारी हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) इंदौर श्री सूरज वर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रांच) श्री राजेश दण्डोतिया द्वारा क्राईम ब्रांच की टीम का गठन कर उसको इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश दिये गये थे। 
       
      क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा संपत्ति संबंधी अपपराधों की पतारसी हेतु प्रयास किये जा रहे हैं जिनमें चोरी/नकबजनी/वाहन चोरी आदि की अज्ञात तथा अनसुलझी लंबित घटनाओं के बारे में खुलासा करने हेतु सूचना संकलन कर कार्य किया जा रहा है।

       इसी अनुक्रम में थाना भवंरकुआ जिला इंदौर के अपराध क्रमांक 456/18 धारा 379 भादवि के अनसुलझे प्रकरण में चोरी गये दो पहिया वाहन बुलेट की पतासाजी करते हुये संदेह के आधार पर संतोष पिता लखनलाल मोदी निवासी राजपुर बड़वानी हाल मुकाम त्रिमूर्ति नगर जिला धार को पुलिस टीम ने अभिरक्षा में लिया जिससे पूछताछ में एमपी 09 व्ही एच 8842 बरामद हुई है जोकि विगत 02 वर्ष पूर्व भवंरकुआ थाना क्षेत्र से चोरी हुई थी।

        उपरोक्त वाहन मालिक मुकेश पिता स्व0 जनक कपूर, के घर के बाहर से चोर ने वाहन को लॉक तोड़कर चुरा लिया था जिसने अपना जुर्म कबूल किया तथा आरोपी के कब्जे से उक्त वाहन बरामद भी हुआ है।

          लगभग 05 वर्ष से अधिक समय पुराने थाना विजयनगर के अपराध क्रमांक 405/15 धारा 379 भादवि के प्रकरण में चोरी रायल इनफील्ड वाहन की पतासाजी के मामले में आरोपी 1. संदीप पिता रमेश सिंह ठाकुर उम्र 26 साल निवासी ग्राम मण्डलावदा तहसील सांवेर जिला इंदौर 2. अजय पिता सुरेन्द्र ठाकुर उम्र 23 वर्ष निवासी 43, स्कीम नम्बर 78 इंदौर को पकड़ा गया जिनके कब्जे से उपरोक्त चोरी का दो पहिया वाहन बुलेट क्रमांक एम पी 28 एमएल 1355 बरामद हुआ है।


इसी प्रकार थाना राजेन्द्रनगर में अपराध क्रमांक 15/20 धारा 379 भादवि के प्रकरण में वाहन चोरी के मामले में फरार आरोपी शानू उर्फ साउद पिता इस्तकार बाबू टिपिया उम्र 24 वर्ष निवासी निहालपुरा इंदौर को पकड़ा गया जिसे अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना राजेन्द्रनगर पुलिस के सुपुर्द किया गया है। उपरोक्त मामले में 02 आरोपियों को पूर्व में ही पकड़ा जा चुका था जिन्होंनें हीरीे एचएफ डीलक्स वाहन चोरी किया था इसी मामले में आरोपी शानू फरार चल रहा था। सभी आरोपियों को क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा पकड़कर अग्रिम कार्यवाही हेतु संबंधित थानों के सुपुर्द किया है।+




No comments:

Post a Comment