इंदौर
दिनांक 17 जुलाई 2020 - अन्नपूर्णा
थाना अन्नपूर्णा में 8 जुलाई को उषा नगर के गौरी केसर
अपार्टमेंट में लोकेश चोपड़ा के फ्लैट में
अज्ञात बदमाशों ने डकैती की थी । जिसमें 9 बदमाश दिनांक 12/7/2020 को
गिरफ्तार किए गए थे। गिरफ्तार आरोपियों का पुलिस रिमांड लेकर सख्ती से पूछताछ की
गई थी साथ ही वैज्ञानिक साक्ष्यों को सामने रखते हुए क्रॉस इंटेरोगेशन भी किया
गया। जिस में आरोपी गोपी और गोविंद ने बताया की नगर निगम में काम करने वाले संजय
खरे ने उनको यह बताया था कि उषा नगर में लोकेश चोपड़ा गौरी केसर अपार्टमेंट में
रहता है तथा हवाला का काम करता है। हवाला नंबर 2 को पैसा होता
है जिस को लूट लेने से पुलिस पर रिपोर्ट नहीं होती है । संजय खरे ने हमें चोपड़ा
के घर में लूट करने के लिए कहा था तथा लोकेश चोपड़ा का घर भी हम को दिखाया था।
लुटे हुए माल में 20 परसेंट की हिस्सेदारी संजय खरे ने अपने लिए
लेने को बताया था। फिर हमने अपने अन्य साथी पप्पू बंटी अभय शुभम तरुण राजेश एवं
राहुल के साथ मिलकर 8 जुलाई को लोकेश चोपड़ा के घर में हथियार सहित जाकर डकैती कि थी। इसी क्रम में संजय खरे पिता नाथू लाल खरे उम्र 48
वर्ष निवासी 447 श्याम नगर थाना हीरा नगर से पूछताछ की गई तो
आरोपी संजय खरे ने अपना अपराध कबूल किया तथा उसने बताया कि उसने लालच में आकर के
इस साजिश को अंजाम दिया था । उसे मालूम था कि इस घटना की पुलिस पर रिपोर्ट नहीं
होगी इसलिए उसने संपूर्ण घटनाक्रम को अंजाम दिलवाया था तथा घटना के पहले करीब 6
महीने से लेकर घटना के दिन एवं घटना के बाद भी आरोपी गणों से सतत संपर्क में था ।
आरोपी
संजय खरे को थाना के अपराध क्रमांक 253 / 20 धारा 394
395 397 120b भादवि तथा 25 27 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया
है।
No comments:
Post a Comment