इन्दौर
दिनांक 17 जुलाई 2020 - वर्तमान समय में पुलिस के मनोबल को
बढ़ाने व उनमें सकारात्मकता लाने के लिये पुलिस के वायरलेस सेट पर प्रसारित होने
वाले कार्यक्रम ‘‘गीत हम गाएंगे कोरोना तुम्हें हरायेंगे’’
के
अंतर्गत आज दिनांक 17.07.2020 को शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल
राजेंद्र नगर की प्राचार्य श्रीमती अनीता चैहान ने अपनी प्रस्तुति दी, जिसमें
उन्होंने प्रसिद्ध गीत ‘‘ ऐ मेरे वतन के लोगों, जरा
आंख मे भर लो पानी।‘‘ को
सुनाकर सभी पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाकर उत्साहवर्धन किया गया। उक्त स्कूल इंदौर
पुलिस के माध्यम से स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना से जुड़ा हुआ है और इसके अंतर्गत
स्कूल की प्राचार्य श्रीमती अनीता चैहान व उनके स्टाफ द्वारा स्कूल के बच्चों को विभिन्न गतिविधियां की समय-
समय पर ट्रेनिंग दी जा रही हैं।
उक्त
सुमधुर गीत सुनाने पर पुलिस महानिरीक्षक इंदौर श्री विवेक शर्मा द्वारा श्रीमति
अनीता चैहान की प्रशंसा करते हुए, उन्हें पुलिस का मनोबल बढ़ाने व
उत्साहवर्धन करने के लिए धन्यवाद दिया गया। साथ ही आईजी सर द्वारा थाना राजेंद्र
नगर थाना प्रभारी को निर्देश दिये कि प्राचार्य मेडम से संपर्क कर संबंधित स्कूल
के बच्चों को थाना के भ्रमण कराकर पुलिस की कार्यप्रणाली एवं पुलिस के बारे मे
जानकारी प्राप्त कराये।
उन्होंने
सभी पुलिसकर्मियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि जिस प्रकार हमने अभी तक पूरी लगन,
उत्साह
एवं जोश के साथ एक दूसरे का मनोबल बढ़ाते हुए कार्य किया हैं, इसे
आगे भी जारी रखना हैं।
No comments:
Post a Comment