Monday, July 27, 2020

· शातिर मोबाइल चोर गिरोह के दो सदस्य पुलिस थाना एरोड्रम की गिरफ्त में ।



·         आरोपियों के कब्जे से चोरी किया हुआ मोबाइल फोन कीमती 25,000/- का बरामद

इंदौर दिनांक 27 जुलाई 2020 - दिनांक 25.07.2020 को थाना एरोड्रम पर फरियादी विपुल पिता प्रदीप पटवा उम्र 29 वर्ष निवासी 161 शुभम नगर इंदौर द्वारा स्वयं का मोबाईल फोन रेडमी नोट 8 किमती 25,000/-रूपये का चोरी जाने की रिपोर्ट थाना एरोड्रम पर की गई थी । उक्त मोबाईल चोरी की घटना में आरोपियों की पतारसी हेतु थाना प्रभारी एरोड्रम श्री अशोक कुमार पाटीदार को निर्देशित किया गया ।

 इसी अनुक्रम में दिनांक 26.07.2020 की शाम 19.10 बजे मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि सुखदेव नगर चौराहे के पास 2 व्यक्ति एक्टीवा नंबर MP09 UT 7134 से खडे है जिनके पास रेडमी नोट मोबाईल फोन है जिसे कम कीमत पर बैचने की बात राहगीरो से कर रहे है मोबाईल का बिल उनके पास नही है। । सूचना पर पुलिस टीम को मौके पर भेजा जो मुखबिर द्वारा बताये स्थान के पास पहुंचे जहा पर दो व्यक्ति पुलिस को देखकर एक्टीवा वाहन से भागे । जिन्हे पुलिस टीम द्वारा पीछा कर पकड़ा जाकर नाम पता पूछते अपने नाम 1.मोमीन खान पिता नफीज खान उम्र 20 वर्ष निवासी 11 अहिल्या पल्टन इंदौर 2. शिवम पिता राजेश मेलाने उम्र 22 वर्ष निवासी 35 राज मोहल्ला हरिजन मोहल्ला इंदौर के होना बताये । दोनों की फोर्स द्वारा तलाशी लेते शुभम के पास से एक मोबाईल फोन रेडमी कंपनी का टच स्कीन बरामद कर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जा रहा है ।
                          गिरफ्तारसुदा आरोपियों का पूर्व अपराधिक रिकार्ड खंगालते इंदौर शहर के अन्य थानों में आरोपी मोमीन के विरूध 3 अपराध दर्ज है ।
                         उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अशोक कुमार पाटीदार, सउनि . एम एल मीणा आर.  सुनील चौहान , आर.  सोहन सिंह  की  सराहनीय भूमिका रही जिन्हे पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर श्री महेश चंद जैन द्धारा पुरस्कृत किया जा रहा है 




No comments:

Post a Comment