★ आरोपियों का पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर विस्तृत
पूछताछ जारी है।
★ कई राज्यों जैसे महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान, बिहार, झारखण्ड, उत्तरप्रदेश आदि के आवेदकों के साथ आर्थिक
क्षति कारित करते हुये कंपनियों द्वारा लाखों रूपये की ठगी की शिकायतें हुई
प्राप्त।
★ क्राईम ब्रांच इंदौर द्वारा थाना लसूड़िया व
विजयनगर पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये एडवाईजरी कंपनियों का नेटवर्क
किया गया ध्वस्त।
इंदौर
दिनांक 27 जुलाई
2020 - निवेश के नाम पर
सलाह मुहैया कराने वाली विभिन्न इन्वेस्टमेण्ट एडवाईजरी कंपनियों द्वारा इंदौर शहर
के विजयनगर तथा लसूड़िया क्षेत्र में कार्यालय स्थापित कर, बड़े स्तर पर ठगी का नेटवर्क तैयार कर
विभिन्न राज्यों जैसे महाराष्ट्र,
पंजाब, राजस्थान, बिहार, झारखण्ड, उत्तरप्रदेश
आदि के आवेदकों के साथ आर्थिक क्षति कारित करते हुये अवैध लाभ अर्जित किया जाता है
जिनमें कई कंपनियां फर्जी नाम पते तथा सेवा शर्तों का उल्लंघन करते हुये संचालित
हो रही हैं।
इस प्रकार निक्षेपकों के साथ होने वाली
आर्थिक ठगी की घटनाओं की शिकायत करने हेतु इंदौर जिले में पुलिस उपमहानिरीक्षक
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा क्राईम ब्रांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला
इंदौर में श्री राजेष दण्डोतिया को शिकायतों का पर्यवेक्षणकर्ता अधिकारी नियुक्त
किया गया है अपुअ अपराध द्वारा प्राथमिकता के आधार पर लंबित शिकायतों में आर्थिक
अपराध की शिकायतों के पर्यवेक्षण के दौरान पाया कि इन कंपनियों द्वारा रोजाना
सैकड़ों लोगों को झांसे में लेकर नियमों का उल्लंघन करते हुये ठगी का षिकार बनाया
जाता है जिसमें कई व्यक्ति कर्ज में डूबने के कारण आत्महत्या करने जैसा कदम उठाने
पर मजबूर हो जाते हैं।
प्राप्त शिकायतों के अवलोकन पर पाया
गया कि झारखण्ड के रहने वाले शांतनु सर्वाभूमि द्वारा सेबी में शिकायत दर्ज कराई
गई थी कि कंपनी ने षणयंत्रपूर्वक झूठे वादे कर प्रार्थी से 03 लाख 10 हजार रूपये प्राप्त कर लिये 01 लाख से अधिक का नुकसान पहुंचाया इसी तरह उ0प्र0 निवासी जितेन्द्र वर्मा द्वारा दर्ज शिकायत अनुसार प्रार्थी से
कंपनी संचालकों द्वारा डीमेट अकाउण्ट एवं पासवर्ड प्राप्त कर उसके साथ धोखाधड़ी कारित
की जिसके चलते प्रार्थी को 02
लाख 79 हजार रूपये का
नुकासान पहुंचाया तथा ब्रोकिंग के नाम पर 01 लाख 15
हजार रूपये अलग से ठग लिये। शिकायतकर्ता नदंराई वेंकट सुव्वाराव से पोर्टफोलियों
मैनेजमेण्ट के नाम पर 05
लाख 70 हजार रूपये
प्राप्त कर धोखाधड़ी कारित की गई तत्पशचात् उसे ना कोई सर्विस दी उसके अलावा फोन
नम्बर तथा ईमेल आई आदि को भी ब्लॉक करा दिया।
निवेश के नाम पर निश्चित लाभ के विभिन्न
प्रकार के प्रलोभन देकर अहमदनगर महाराष्ट्र निवासी दादासाहब टुटारे से 10 लाख की ठगी, चंपानगर बिहार निवासी मंसूर अंसारी से 03 लाख की ठगी, राजस्थान निवासी रामराज धाकड़ से 01 लाख 17 हजार की ठगी, क्षितिजा
आनंद माली निवासी महाराष्ट्र के साथ 03 लाख की ठगी कारित की गई इसी प्रकार उक्त कंपनी द्वारा अजय बाबू
निवासी गाजीनगर विधुना औरेया उ0प्र0 के साथ 09 लाख रूपये की ठगी की गई, अजयबाबू द्वारा स्वयं भी उक्त कंपनी की
षिकायत सेबी से की गई थी किंतु कोई निराकरण ना होने के कारण अजयबाबू द्वारा कर्ज
में डुब जाने के कारण अवसाद तथा तनाव के चलते आत्महत्या कर ली गई थी जो अजय की मॉ
उषादेवी द्वारा उक्त कंपनी की शिकायत क्राईम ब्रांच इंदौर में दर्ज कराई गई थी।
ऐसी दर्जनों शिकायतें प्राप्त होने पर
कंपनियों की कार्यप्रणाली के संबंध में गोपनीय रूप से आसूचना सकंलित की गई जिसमें
जिन कंपनियों द्वारा अनियमिततायें किया जाना ज्ञात हुआ उन पर क्राईम ब्रांच की टीम
द्वारा छापामार कार्यवाही की गई इस दौरान जिन 05 कंपनियों द्वारा आवेदकों के साथ आर्थिक क्षति
कारित करते हुये अवैध लाभ अर्जित किया जाना पाया गया उनके विरूद्ध संबंधित थाना
क्षेत्रों में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिये गये हैं। इसमें अब तक कुल 10 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है
जिनका पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर धोखाधड़ी के संबंध में विस्तृत पूछताछ जारी है।
No comments:
Post a Comment