इंदौर-
11 जुलाई 2020- शहर में अपराधियांे द्वारा बिना नम्बर
वाहनों का प्रयोग कर की जाने वाली घटनाओं पर रोक लगाने के लिये श्री विवेक शर्मा
पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन इन्दौर के निर्देषन में एवं श्री हरिनारायणचारी
मिश्र पुलिस उप महानिरीक्षक शहर रेंज इन्दौर तथा श्री सूरज वर्मा पुलिस अधीक्षक
मुख्यालय इन्दौर के मार्गदर्षन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री
आर.एस.देवके व्दारा शहर के विभिन्न चैराहों पर विषेष यातायात चैकिंग अभियान चलाया
जा रहा हैं। जिसमें ऐसे दो पहिया एवं चार पहिया वाहन जिनके व्दारा परिवहन विभाग से
नम्बर प्राप्त होने के बाद भी बिना नम्बर के वाहन चलाये जा रहे है उनके विरूद्व
कार्यवाही की जा रही है। इस विषेष अभियान के दौरान यातायात पुलिस इंदौर व्दारा आज
सायं 5ः00 बजे तक ऐसे 212 दो पहिया एवं
चार पहिया वाहनों को जप्त कर यातायात थाना एम.टी.एच.कम्पाउण्ड एवं यातायात
नियंत्रण कक्ष पष्चिम क्षेत्र इन्दौर में खड़ा किया गया। वाहन चालकों से थाने पर ही
नम्बर प्लेट लगवायी जाकर उनके विरूद्व चालानी कार्यवाही बाद छोड़ा जा रहा है।
यातायात पुलिस
वाहन चालकों से अपील करती है कि यातायात नियमों का पालन करें एवं बिना नम्बर के
वाहन न चलाये, उपरोक्त विषेष अभियान लगातार जारी रहेगा।
यातायात
पुलिस व्दारा जनहित मे जारी
No comments:
Post a Comment