Wednesday, July 22, 2020

थाना आज़ाद नगर क्षेत्र का कुख्यात बदमाश निप्पी उर्फ नितेश राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत निरूद्ध।


बदमाश के विरुद्ध दो दर्जन से अधिक (14)प्रकरण विभिन्न धाराओं के तहत पंजीबद्ध

बदमाश को केंद्रीय जेल इंदौर में किया निरुध्द 

इंदौर-दिनांक 21 जुलाई 2020- पुलिस महानिरीक्षक इंदौर ज़ोन इंदौर एवं श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर (शहर) द्वारा शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु निर्देश दिये गये है कि, क्षेत्र में सक्रिय गुण्डे बदमाशों पर सतत निगाह रखी जावे एवं जो अपराधिक गतिविधियों में सक्रिय है उनके विरूध्द कडी कार्यवाही की जावें। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री विजय खत्री एवं अति.पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री शशिकांत कनकने के मार्गदर्शन व नगर पुलिस अधीक्षक आज़ाद नगर श्री आलोक शर्मा के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए, थाना प्रभारी आज़ाद नगर मनीष डावर व उनकी टीम द्वारा क्षेत्र के कुख्यात बदमाश  निप्पी उर्फ नितेश पिता कैलाश सिद्धू उम्र 28 वर्ष नि. 225 मदीना नगर थाना आज़ाद नगर को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी निप्पी उर्फ नितेश क्षेत्र का शातिर व कुख्यात बदमाश होकर, थाना आज़ाद नगर क्षेत्र में लगातार अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा था। आरोपी के विरूद्ध हत्या,हत्या का प्रयास, मारपीट, अवैध वसूली, अवैध शराब बेचना व अवैध शस्त्र रखना आदि जैसे 14 अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध होकर न्यायालय में विचाराधीन है। पुलिस द्वारा इसके विरूद्ध लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है फिर भी इसकी अपराधिक गतिविधियों में कोई सुधार नहीं आने से आरोपी के विरूद्ध रा.सु.अ. की कार्यवाही हेतु प्रकरण जिला दण्डाधिकारी इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर जिला दण्डाधिकारी इन्दौर द्वारा उक्त बदमाश को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत निरूद्ध करते हुए केन्द्रीय जेल इंदौर में परिरूद्ध रखने का आदेश दिया गया है, जिसके परिपालन में बदमाश को गिरफ्तार कर केंद्रीय जेल इंदौर में निरुद्ध कराया गया।

उक्त शातिर बदमाश को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आज़ाद नगर मनीष डावर व  उनकी टीम उपनिरी. वैसाखू धुर्वे, सउनि कमलाप्रसाद गौड़, आर. महेश सरगैया, आर. दीपक सोनी   की सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment