Monday, July 20, 2020

पुलिस थाना द्वारा ग्राम माली बडोदिया में चल रहे अवैघ जुए का पर्दाफाश ।




अलग अलग समुह में दो जगह जुआ खेल रहे 7 आरोपी हातोद पुलिस की गिरफ्त में ।

इंदौर- दिनांक 20 जुलाई 2020-  पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेशचंद जैन द्वारा इन्दौर शहर में अवैध जुएं/ सट्टे की गतिविधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।  उक्त निर्देश के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 श्री मनीष खत्री व नगर पुलिस अधीक्षक गांधी नगर श्रीमती सौम्या जैन के मार्गदर्शन में हातोद पुलिस द्वारा दिनांक 19.07.2020 को थाना क्षेत्रांर्तगत ग्राम माली बडोदिया में चल रहे अवैघ जुएं पर बड़ी कार्यवाही की हैं।
           थाना प्रभारी हातोद श्री अनिल सिंह चौहान द्वारा मुखबीर की सूचना मिलने पर थाना हातोद के अधिकारी व कर्मचारियो की टीम का गठन कर मौके पर पहुंचे जहां सूचना अनुसार ग्राम माली बडोदिया में खेत की मेढ के पास दो अलग अलग समुह में कुछ लोग ताश के पत्तो के साथ हार जीत पर पैसो को दाव लगा कर जुआ खेल रहे थे। हातोद पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर अलग अलग दो जगहो पर दबिश देकर आरोपियो को अपनी गिरफ्त में लिया व पूछताछ पर आरोपियो ने अपने नाम 1.भूपेन्द्र पिता श्रीराम पाल निवासी भागीरथपुरा 2. पवन पिता शिवनारायण कुशवाह निवासी बाणगंगा 3 . शुभम तिवारी पिता गोविन्द तिवारी निवासी बाणगंगा 4.ओमप्रकाश पिता सत्यनारायण प्रजापत निवासी वृन्दावन कालोनी बाणगंगा 5. अखिलेश पिता मनोज शुक्ला निवासी वृन्दावन कालोनी बाणगंगा 6. अतुल पिता श्रीरंग चिकले निवासी हीरानगर 6. पप्पु पिता मोहनलाल सिंगला निवासी दुर्गानगर इन्दौर का होना बताया पुछताछ के दौरान स्वीकार किया की वो पैसो को दांव लगा कर जुआ खेल रहे थे जिनके पास से ताश के पत्ते व 20 हजार रूपये जप्त कर आरोपियो के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है । निकट भविष्य में भी इस तरह की सूचना मिलने पर अवैध अपराध करने वाले अपराधियो के विरूद्ध विधिसम्मत कार्यवाही की जावेगी ।



No comments:

Post a Comment