Monday, July 20, 2020

· क्राईम ब्रांच की कार्यवाही में थाना नेमवार जिला देवास से डकैती की योजना मे पिछले एक वर्ष से फरार 2 आरोपी गिरफ्तार ।



·        डकैती की योजना के प्रकरण मे कुल 10 आरोपी के विरूध्द हुई थी FIR जिसमे पुलिस रेड के दौरान हो गए थे 2 आरोपी फरार ।

·        जिला इन्दौर मे फरारी काटकर आसपास के जिले मे पुनः जाकर वारदात करने की बना रहे थे योजना ।
                 
इंदौर- दिनांक 20 जुलाई 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक श्री हरिनारायणचारी मिश्र शहर इंदौर एवं पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री सूरज वर्मा व्दारा जिला इन्दौर के पडोसी जिलों से गंभीर अपराधों मे फरार आरोपीयों की धरपकड हेतू सभी थाना प्रभारियों के अलावा मुख्यतः CRIME BRANCH INDORE के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेश दण्डोतिया को उपरोक्त अनुसार कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था इसी तारत्मय में थाना प्रभारी अपराध शाखा जिला इन्दौर एवं थाना अपराध शाखा की टीमों व्दारा कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था ।

            उक्त संबध मे थाना क्राईम ब्रांच की टीम को जरिए मुखबिर सूचना मिली की थाना नेमावर जिला देवास के डकैती की योजना मे फरार 2 आरोपी (1) बाबूजी उर्फ मोहम्मद फारूक (2) रमेश उर्फ बाबू प्रजापत हीरानगर क्षैत्र मे फरारी काटकर घूमते हुए दिखते है उक्त सूचना पर थाना नेमावर जिला देवास से तस्दीक करने पर पता चला कि थाना नेमावर जिला देवास मे पंजीबध्द अपराध क्रमांक 161/2019 धारा 399,402 भादवि व 25, 27 आर्म्स एक्ट मे कुल 10 आरोपीगणों मे से 2 आरोपी फरार चल रहे है शेष 8 आरोपीगणों की गिरफ्तारी पश्चात विवेचना उपरांत आठों आरोपीगणों के विरूध्द आरोप पत्र क्रमांक 161/1 दिनांक 10.09.2019 का दाखिल कर शेष फरार 2 आरोपीगणों के विरूध्द धारा 173(8) जा.फौ मे विवेचना लंबित बनी हुई थी, उक्त दोनो फरार आरोपीगण घटना दिनांक से ही अर्थात लगभग पिछले एक वर्ष से फरार चल रहे थे ।


            उक्त तस्दीक पश्चात थाना क्राईम ब्रांच की टीम व्दारा मुखबिर के बताए स्थान पर तलाश व पतारसी करते उक्त दोनो आरोपीगण हीरानगर क्षैत्र मे ही घूमते हुए मिले जिनके विरूध्द CRIME BRANCH INDORE की टीम व्दारा कार्यवाही करते हुए दोनो आरोपीगणों को पुलिस अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ करने पर दोनो ने अपना नाम क्रमशः (1) बाबूजी उर्फ मोहम्मद फारूक पिता मोहम्मद ईकबाल जाति मुसलमान उम्र 52 साल निवासी 33-ई स्कीम नंबर 71 चंदननगर जिला इन्दौर(म.प्र.) (2) रमेश उर्फ बाबू पिता जीवन लाल प्रजापत उम्र 57 साल निवासी 172 यशोदा नगर थाना हीरानगर जिला इन्दौर होना बताकर अपराध सदर मे फरार होना स्वीकार किया जिस पर अग्रीम कार्यवाही हेतु थाना नेमावर जिला देवास के सुपुर्द किया गया । जिस पर थाना नेमावर जिला देवास व्दारा उक्त फरार दोनो आरोपीगणों को गिरफ्तारी करने पश्चात माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से दोनो आरोपीगणों को माननीय न्यायालय के आदेश से न्यायिक अभिरक्षा मे जेल दाखिल किया गया है ।



No comments:

Post a Comment