·
एक अन्य प्रकरण में अवैध देशी पिस्टल
मय जिंदा कारतूस एवं एक चाकू के साथ में एक आरोपी को उसके नाबालिग साथी के साथ
लिया गिरफ्त में।
इंदौर-
दिनांक 04 जुलाई 2020- पुलिस
महानिरीक्षक इंदौर श्री विवेक शर्मा द्वारा इंदौर संभाग में अवैधानिक गतिविधियों
पर अंकुश लगाने के लिये, बदमाशों पर प्रभावी कार्यवाही हेतु
निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर
शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा शहर में अवैध मादक पदार्थों, अवैध
हथियारों व अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर
थाना क्षेत्र में बदमाशों पर नकेल कसने हेतु प्रभावी एवं सख्त कार्यवाही करने हेतु
निर्देश दिए गए है। जिसके अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेश चंद जैन, अति.
पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री एवं नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री पुनीत
गेहलोद के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना
राजेन्द्र नगर द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा बेचते हुए 2
आरोपियों एवं अवैध हथियार देशी पिस्टल व चाकू के साथ 2
आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
क्षेत्र में अपराध एवं अपराधियों पर
नियत्रंण हेतु नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा ने थाना अन्नपूर्णा एवं थाना
राजेन्द्र नगर की संयुक्त टीम बनाकर, कार्यवाही हेतु
आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इसी दौरान टीम को मुखबिर द्वारा दिनांक 03-07-2020 को
सूचना मिली कि दो व्यक्ति रीजनल पार्क के सामने खाली ग्राउंड में अवैध मादक पदार्थ
गांजा लेकर आने वाले है। उक्त सूचना पर थाना राजेन्द्र नगर ओर अन्नपूर्णा की
संयुक्त टीम तत्काल मौके पर पहुँची और
मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर आते-जाते व्यक्तियो की सतत निगरानी की गयी, तो
उस स्थान एक मोटर साइकिल MP-11/BD-2964 से
आए दो संदेहियों को घेराबंदी कर उन्हें पकड़ा। उक्त संदेहियों से उनका नाम पता
पूछते अपना नाम 1- सानी पिता मंसूर मंसूरी उम्र 20
साल निवासी श्रमिक कॉलोनी राऊ इंदौर तथा 2- शाहरुख पिता
अकबर मंसूरी उम्र 24 साल निवासी नारायण कॉलोनी धामनोद जिला धार का
होना बताया। उक्त संदेहियों की तलाशी लेते दोनों से एक बोरी में कुल 03
किलो 300 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला । उक्त संदेहियों से गांजा लाने
व ले जाने के बारे में पूछने पर, बेचने हेतु लाना बताया । बाद आरोपियों
को मौके पर कुल गांजा 03 किलो 300 ग्राम एव एक
मोटरसाईकल MP-11/BD-2964 जप्त
कर विधिवत गिरफ्तार कर अपराध क्रं. 343/2020 धारा 8/20
एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध किया गया ।
इसी प्रकार
अवैधानिक गतिविधियों पर नजर रखते हुए टीम को मुखबिर के माध्ध्यम से सूचना मिली की पुलक सिटी गार्डन के पास दो लडके
अवैध हथियार लेकर किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे है। सूचना के आधार
पर संयुक्त टीम द्वारा घेराबंदी कर पुलक सिटी गार्डन के पास थाना राजेन्द्रनगर
क्षेत्र में से आरोपी शाहरुख खान पिता रहीस खान उम्र 23
साल निवासी 15ध्9 रामरहीम कॉलोनी
राऊ के कब्जे से एक देसी पिस्टल एक जिंदा कारतूस व एक मोटरसाईकल MP-09/VN-7929 जप्त किया गया व उसके एक नाबालिग साथी
से चाकू जप्त किया जाकर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर, अपराध
क्रं. 342/2020
धारा 25,27 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया ।
उक्त कार्यवाही
में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजेन्द्रनगर निरीक्षक
सुनील शर्मा, उप निरी. गोकुल अजनेरिया, उप
निरी.सुषमा पाटोलिया, प्रआर.
मंगलेश्वर सिंह, आर. के.सी. शर्मा, आर.
प्रदीप सिंह आर. रविकांत शर्मा, आर. चन्दर सिंह आर. इंदर सिंह आर,जोगेश
लश्करी आर, सुनील कुमार की सराहनीय भूमिका रही ।
No comments:
Post a Comment