इंदौर-दिनांक
28 जुलाई 2020- पुलिस
उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायण चारी मिश्र द्वारा शहर में महिला संबधी
अपराधो मे फरार आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु विशेष प्रयास कर प्रभावी कार्यवाही के
निर्देश दिये गये। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इन्दौर (पश्चिम)
श्री महेशचंद्र जैन के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम झौन-2) श्री
मनीष खत्री तथा नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा अनुभाग इंदौर श्री पुनीत गेहलोद
द्वारा थाना प्रभारी द्वाराकपुरी डी
व्ही.एस.नागर को निर्देशित किया गया था।
उक्त
निर्देशों के पालन मे थाना व्दारकापुरी के अपराध क्र. 200/2017
धारा 363,366,376(2)(द),376(2)(प)
भादवि 3/4,5/6 पाक्सो एक्ट के फरार आरोपी राजा पिता नानूराम
पंवार जाति बंजारा उम्र 21 साल नि. रोमचिचली खरगोन हाल
प्रजापतनगर इन्दौर के बारें में मुखबिर से सूचना मिली कि सदर अपराध मे वर्ष 2017 से
फरार आरोपी खण्डवा टोल नाके से निकलने वाला है।
मुखबिर की सूचना पर आवश्यक कार्यवाही व गिर. हेतु थाना प्रभारी व्दारा उनि. सरिता सिंह, आर.
1865 धर्मेन्द्र , आर.
1472 भूपेन्द्र को रवाना किया गया । पुलिस टीम
मुखबिर व्दारा बताये स्थान पर पहुँचे तो फरार आरोपी राजा पुलिस को देखकर भागने लगा
जिसे घेराबंद कर पकडा व गिर कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
उक्त
कार्यवाही में थाना प्रभारी द्वारकापुरी श्री डी व्ही.एस नागर,उनि.
सरिता सिंह, आर. 1865 धर्मेन्द्र, आर.
1472 भूपेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही
No comments:
Post a Comment