Saturday, June 6, 2020

खपने से पहले अवैध शराब से भरा ट्रक जप्त


·  
·         23 लाख 50 हजार रुपए कीमत की 470 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब सहित एक आरोपी गिरफ्तार

इंदौर- दिनांक 06 जून 2020-   पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर श्री विवेक शर्मा एवं उप पुलिस महानिरीक्षक शहर इंदौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र द्धारा अपराध एवं अपराधियों पर  नियंत्रण तथा अवैध शराब परिवहन रोकने हेतु निर्देशित किया गया था । जिस पर पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर द्धारा सभी अधिकारियों को अवैध शराब परिवहन / संग्रहण / विक्रय के संबंध में मुखबिर तंत्र मजबूत करने व सख्त कार्यवाही करने के निर्देश ‍दिये गये थे ।    
                    दिनांक 05.06.2020 को थाना सदर बाजार के आरक्षक संजय चावड़ा को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि थाना किशनगंज क्षेत्र में एक ट्रक में अवैध शराब रखी है | आरक्षक द्वारा उक्त सूचना से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन 2 श्री मनीष खत्री को अवगत कराया गया, जिनके द्वारा क्षेत्राधिकार के बाहर का मामला होने से उनके द्वारा पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर को सूचना से अवगत कराया गया | पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री पुनीत गहलोत के नेतृत्व में एक टीम मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर तस्दीक हेतु भिजवाई गई |
                     टीम द्धारा मुखबिर के बताए स्थान विश्वास नगर होटल हयात की पार्किंग में दबिश दी गई जहां पर एक आयसर वाहन क्रमांक MP-13-GA-9326 लावारिस हालत में खड़ा था । आयसर वाहन को चेक करते उसमें अवैध शराब भरी होना पाया तब मौके पर थाना प्रभारी किशनगंज को बुलाया गया व आयशर में रखी अवैध शराब की पेटियो की गिनती करने पर उसमें 470 पेटी अंग्रेजी शराब सुपर मास्टर व्हिस्की कीमती 23 लाख 50 हजार रुपए की होना पाई गई | उक्त अवैध शराब एवं आयसर वाहन को जप्त कर थाना किशनगंज पर आरोपियों के विरुद्ध धारा 34 (2)  आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया |
                      अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी किशनगंज द्वारा प्रकरण की विवेचना की जा रही है | आरोपी गुल्लू उर्फ गुलरेज उर्फ उमर पिता जावेद निवासी बंजारी गोपालपुरा को गिरफ्तार कर अन्य आरोपियों के संबंध में पूछताछ जारी है |
                        अवैध शराब की सूचना देने वाले थाना सदर बाजार के आरक्षक 140 संजय चावड़ा को पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर श्री महेश चंद जैन द्वारा 1000/- रुपए के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है तथा आरक्षक संजय चावड़ा को अवैध शराब बाबत सूचना देने वाले मुखबिर को मुखबिर फंड से 4000/- रुपए का नगद इनाम दिया गया है |

No comments:

Post a Comment