Saturday, June 6, 2020

थाना तुकोगंज से अपहरण के मामले मे फरार आरोपी व नामचीन गुंडा छोटू उर्फ सुन्दरम दीक्षित क्राईम ब्राँच इन्दौर की गिरफ्त मे।


·      
·        विगत 06 माह से फरार था आरोपी, पैसे के विवाद को लेकर किया था अपहरण, फिर एक दिन बाद मारपीट कर छोडा था फरियादी को ।
·        आरोपी ने उप्र के इटावा , आगरा आदि शहरों में छुपकर काटी फरारी। 
·         अनलॉक-1 होते ही आया था आरोपी इंदौर , मुखबिर की सूचना पर किया गया गिरफ्तार।
·         आरोपी पर इंदौर के विभिन्न थाना क्षेत्र मे मर्डर , लूट, चोरी, अवैध हथियार आदि से सम्बंधित कुल 15 अपराध हैं पंजीबध्द।

इंदौर- दिनांक 06 जून 2020-    पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर (शहर) श्री हरिनारायण चारी मिश्र व्दारा  इंदौर शहर के विभिन्न अपराधों में फरार तथा उद्घोषित इनामी आरोपियों की धरपकड करने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के लिए इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशो के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) इंदौर श्री सूरज वर्मा के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री राजेश दंडोतिया द्वारा क्राईम ब्राँच क टीम का गठन किया जाकर शहर के विभिन्न थानो मे कई मामलो मे फरार चल रहे आरोपियों पर कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे।

          नवंबर 2019 मे थाना तुकोगंज मे आरोपी छोटू उर्फ सुन्दरम दीक्षित ने अपने साथी लक्की यादव , चीना ठाकुर, राजेश के साथ मिलकर, फरियादी शुभम वर्मा व उसके साथी ऋतिक को गोमा की फेल तुकोगंज क्षेत्र से अपहरण कर उठा लिया था, तथा उनके साथ मारपीट की व एक दिन बाद छोड दिया था तथा धमकाया था कि पुलिस को शिकायत  की तो  दोनो को जान से मार डालेंगे।

 उक्त मामले मे छोटू उर्फ सुन्दरम दीक्षित लम्बे समय से फरार चल रहा था जिसकी पतारसी की जा रही थी, इसी अनुक्रम में मुखबिर तंत्र से क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली थी कि आरोपी सुन्दरम दीक्षित गोमा की फेल के पास घूमता देखा गया है, सूचना विश्वसनीय होने से तत्काल थाना तुकोगंज पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए गोमा की फेल के आसपास सुन्दरम दीक्षित की तलाश की जिसे लेकर  घेराबंदी कर मुताबिक  पकडा गया उसने अपना नाम पता  छोटू उर्फ सुन्दरम दीक्षित पिता अवधेश दिक्षित उम्र 26 साल निवासी  गली नम्बर 01 नंदबाग कालोनी बागंगा इन्दौर का होना बताया।  आरोपी को थाना तुकोगंज के अपराध क्रमाँक 691/2019 धारा 365 , 364-, 294, 323 ,506, 34 भादवि मे विधिवत् गिरफ्तार किया गया ।

                आरोपी  ने पूछताछ पर बताया कि वह 06 माह से इंदौर से बाहर फरारी काट रहा था तथा उप्र के शहरों में इटावा कानपुर आगरा में रह रहा था।  उस पर थाना बाणगंगा , थाना एरोड्रम , तुकोगंज , राजेन्द्र नगर , क्षिप्रा तथा देवास कोतवाली व थाना गोविन्दपुरा भोपाल मे करीब 15 अपराध पंजीबध्द हैं । उक्त घटना मे उसके अन्य साथी गिरफ्तार हो चुके थे तथा आरोपी छोटू फरार चल रहा था।

 आरोपी व्दारा बताया गया की उसके व्दारा थाना बाणगंगा मे वर्ष 2011 मे अपने साथी पिंटू के साथ मिलकर बब्लू गोली की चाकू गोदकर हत्या की गई थी। इसके अलावा उसके व्दारा एक महिला के साथ गैंग बनाकर लडको को बहला फूसला कर सूने रास्तो पर लाया जाता था तथा उनके साथ लूट की वारदात की जाती थी। उक्त लूट के मामले मे आरोपी को क्राईम ब्राँच व्दारा वर्ष 2017 मे गिरफ्तार किया था। इसके अलावा उसके ऊपर चोरी के कई मामले बाणगंगा , एरोड्रम , राजेन्द्र नगर , क्षिप्रा , देवास कोतवाली व गोविन्दपुरा थाना भोपाल मे चल रहे हैं। आरोपी अवैध रुप से शराब बेचने तथा हथियार रखने का भी काम करता है उसके विरुध्द बाणगंगा थाने मे आबकारी एक्ट व आर्मस एक्ट के अपराध भी पंजीबध्द हैं। आरोपी अनलॉक-1 होते ही इंदौर आया तथा अग्रिम जमानत के प्रयास करने के लिये कोर्ट खुलने का इंतजार कर रहा था । उसके पहले ही थाना तुकोगंज एवं क्राईम ब्रांच की टीम व्दारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के विरुध्द पुलिस अधीक्षक पूर्व के व्दारा 05 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की गई थी। आरोपी के बाँणगंगा , एरोड्रम , क्षिप्रा व राजेन्द्र नगर क्षेत्र मे कई गिरफ्तारी वारंट पेंडिंग हैं जिसमे आरोपी की गिरफ्तारी की जावेगी।




No comments:

Post a Comment