Monday, June 15, 2020

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 61 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 15 जून 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 14 जून 2020 के सुबह से आज दिनांक 15 जून 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 61 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

12 आदतन व 17 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 14 जून 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 12 आदतन एंव 17 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

18 गैर जमानती व 01 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 09 मार्च 2020 को 18 गैर जमानती, 01 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुएं की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 14 जून 2020 को 23.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सडक किनारें स्ट्रीट लाईट की रोशनी मे रविदास नगर इंदौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, गोपाल पिता राजु मेगावत, चिमन पिता श्रवण राठौर, राहुल पिता रमेश जाटव, मोनु पिता दर्शन देशमुख को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 5100 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित, 10 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 14 जून 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुगनीदेवी कालेज मैदान और परदेशीपुरा चैराहा के पास इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 15/9 परदेशीपुरा निवासी पियुष वर्मा और 220 जनता क्वार्टर निवासी गौरव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3320 रूपयें कीमत की 10 बाटल व 21 पाव अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 14 जून 2020 को 14.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तेजाजी नगर ब्रिज के पास खंडवा रोड इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 228 भावना नगर निवासी राजेश उर्फ राजा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 300 रूपयें कीमत की अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 14 जून 2020 को 20.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मैकेनिक नगर एप्पल अस्पताल के पास इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 55 विष्णुपुरी इन्दौर निवासी इंद्रपालसिंह पिता हरप्रीत सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 4000 रूपयें कीमत की 4 बाटल अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 14 जून 2020 को 0.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर वेटनरी कालेज के सामनें डिवाईडर मंहु इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम कुमेडी निवासी रामकरण और अर्जुन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 165600 रूपयें कीमत की 45 पेटी अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 14 जून 2020 को 15.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कल्याण गेहु गोदाम के पास पीरकराडिया इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम पीरकराडिया निवासी अर्जुन परमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 6000 रूपयें कीमत की 6 बोटल अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 14 जून 2020 को 22.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भेरूघाट डबल मोड इंदौर खंडवा रोड से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, राजकमल पिता भागीरथ मालविय, गोलु पिता हटेसिंह, धर्म पिता मनोहर हाडा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 70 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

No comments:

Post a Comment