Thursday, June 11, 2020

· लाकडाउन मे शराब बंदी के दौरान ज्यादा मुनाफा कमाने के लिये घर मे चला रहा था नकली शराब का कारखाना, कारखाना संचालित करने वाले 05 सदस्य क्राईम ब्राँच इन्दौर व थाना खजराना की गिरफ्त मे



·         आऱोपी व्दारा घर मे ही चलाया जा रहा था नकली शराब बनाने का कारखाना , आरोपी के घर से 320 लीटर स्पीरीट , 69 बोरीयो मे भरे 6.5 लाख देशी मदिरा के ढक्कन , 3 लाख 90 हजार देशी मदिरा की बोतल पर लगने वाले स्टिकर , 130 किलो केरामल कलर (मसाला मदिरा) , 3000 देशी क्वार्टर की बोतल , 2 लाख देशी मदिरा के ढक्कन पर लगाने वाले हालमार्क , एक गाडी महिन्द्रा पिकअप क्रमाँक MP 09 GG 7130 ,  एक आयशर क्रमाँक MP 09 KD 1964 की गई जप्त । कुल जप्तसुदा मश्रुका की किमत करीब 20 लाख रुपये
·         आरोपी से जप्त फैक्ट्री से लिये ढक्कनों पर लिखा है “SOM DISTILLRIES PVT.LTD “ MP Excise , तथा प्रिंट कराये गये स्टिकर्स की असली से की गयी नकल , स्टिकर पर म.प्र. आबकारी पंजीयन क्रमाँक C/024 लिखा गया  
·         आरोपी विगत एक साल से कर रहा था नकली शराब बनाने का काम , बायपास पर निकलने वाले टैंकरों से ढाबे वाले लेते थे स्पीरीट , आरोपी व्दारा इंदौर भोपाल बायपास पर स्थित ढाबा अली मेवात के मालिक से ली जा रही थी स्पीरीट , ढाबे का मालिक भी किया गया गिरफ्तार
·         मुख्य आरोपी है मंदसौर का रहने वाला , मंदसौर तथा राजस्थान की बार्डर के गाँवो मे करता था शराब व कच्चा मटेरीयल सप्लाय
·         क्राईम ब्राँच इंदौरव थाना खजराना की संयुक्त कार्यवाही
  इंदौर दिनांक 11 जून 2020 - पुलिस महानिरीक्षक इंदौर झोन श्रीमान विवेक शर्मा इन्दौर व्दारा इन्दौर तथा झोन के समस्त  जिलो में नकली शराब बनाने व सप्लाय करने वाले तस्करों पर अंकुश लगाने तथा उनकी धरपकड करने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये । उक्त निर्देशों के तारतम्य मे पुलिस उपमहानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायण चारी मिश्र के व्दारा इन्दौर शहर मे सक्रिय नकली शराब बनाकर बेचने वाले तथा सप्लाय करने वाले गिरोह के संबंध मे आसूचना संकलित कर कार्यवाही करने हेतु इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया था बाद पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री सूरज वर्मा के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री राजेश दंडोतिया व्दारा उपपुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच आलोक शर्मा एवं थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच के नेतृत्व मे टीम का गठन कर नकली नोट गिरोह की धरपकड करने हेतु समुचित निर्देश दिये गये ।
क्राइम ब्रांचएवं थाना खजराना की टीम को सूचना मिली थी की श्याम सिंह नाम का व्यक्ती जो की साईं शारदा पैलेस कालोनी खजराना मे रहता है तथा घर मे ही स्पीरीट से नकली देशी शराब बनाकर बेचता है उसके घर पर दबिश दी गयी तो काफी मात्रा मे शराब व अन्य कच्चा माल मिल सकता है । सूचना विश्वसनीय होने से तत्काल वरिष्ठ अधिकारीगण को सूचना से अवगत कराया गया तथा तत्काल थाना क्राईम ब्राँच एवं खजराना थाना की टीम व्दारा आरोपी के घर म.न. 110 साँई शारदा पैलेस कालोनी इंदौर मे दबिश दी तो मौके पर पांच व्यक्ती नकली शराब तैयार करते तथा दो गाडियो से कच्चा माल उतारते हुये मिले आरोपीगण से नाम पता पूछा तो अपना नाम (1) श्याम सिंह पिता नारायण सिंह उम्र 35 साल नि. म.नं. 110 साँई शारदा पैलेस कालोनी खजराना इंदौर (2) जालिम सिंह पिता शंकर सिंह उम्र 29 साल नि. सांई शारदा पैलेस कालोनी इंदौर (3) विकाश पिता ताराचंद्र उज्जैन उम्र 27 साल नि. श्री कृष्णा विहार कालोनी खजराना इंदौर (4) राहुल यादव पिता मोहन लाल यादव उम्र 28 साल नि. नाहर दरवाजा देवास (5)शहिद पिता गुल मोहम्मद उम्र 40 साल नि. पाल नगर थाना औधोगिक क्षेत्र इँदौर का होना बताये । आरोपीगण से नकली शराब बनाने का लायसेंस तलब किया जो नही होना बताये आरोपीगण का कृत्य धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पाया जाने से आरोपीगण के कब्जे से 320 लीटर स्पीरीट , देशी शराब पर लगाने वाले स्टीकर करीब (3 लाख 90 हजार )व देशी मदिरा के ढक्कन पर लगने वाले हालमार्क (करीब 2 लाख ) जप्त किये गये । आरोपीगण से अन्य माल के संबंध मे पूछताछ की गई तो उनके व्दार बताया गया की श्याम सिंह के घर के बाहर खडी आयशर क्रमाँक व पिकअप क्रमाँक मे भी देशी शराब बनाने मे उपयोग मे आने वाला सामान रखा है गाडी की तलाशी लेने पर आयशर क्रमाँक MP09KD1964 से करीब 69 बोरीयो मे भरे 6.5 लाख देशी मदिरा के ढक्कन जप्त किये गये तथा पिकअप क्रमाँक MP09GG7130  से केरामल कलर की दो केन जिसमे कुल 130 किलो केरामल कलर जिससे देशी मदिरा (मसाले वाली) बनायी जाती है जप्त किये गये तथा पिकअप से देशी मदिरा की बोतल कुल 3000 जप्त की गई सभी आरोपीगण को विधिवत् गिरफ्तार किया गया । आरोपीगण का कृत्य धारा 34(1), 34(2) , 49 ए आबकारी एक्ट का पाया जाना से थाना खजराना मे अपराध क्रमाँक  517/20 धारा 34(1), 34(2), 49 ए आबाकारी एक्ट का पंजीबध्द किया गया । आरोपीगण को थाना लाकर विस्तृत पूछताछ की गई ।
      आरोपी श्याम सिंह व्दारा बताया गया की वह कक्षा चौथी तक पढा है तथा मूल रुप से मंदौर जिले के दलौदा गाँव का रहने वाला है । वह विगत 14 साल से इंदौर मे रह रहा है तथा पहले जसपाल का ढाबा खजराना मे खाना बनाने का काम करता था। वह विगत 1.5 साल से नकली शराब बनाने तथा उसका माल सप्लाय करने का काम करने लगा । उसने पूछताछ पर बताया की उसका एक साथी भागीरथ कुमावत जो की प्रतापगढ राजस्थान का रहने वाला है उसके साथ रहकर उसने स्पीरीट से शराब बनाने का काम सीखा । आरोपी व्दार पूछताछ पर बताया गया की वह इंदौर भोपाल बायपास पर स्थित अली मेवात ढाबे के मालिक सईद तथा जावेद से स्पीरीट खरीदता है तथा जितना मात्रा मे स्पीरीट लेता है उससे 2 गुना आरओ का पानी मिलाकर उससे नकली शराब बनाता है। आरोपी व्दारा बताया गया की शराब असली लगे इसलिये वह देशी शराब के स्टीकर जो हुबहु असली देशी शराब के स्टीकर की तरह लगते है वह अपने साथी शाहनवाज उर्फ बंटी निवासी नयापुरा से छपवाता था , आरोपी व्दारा देशी शराब के ढक्कन बडवाह स्थित फैक्ट्री से मैनेजर मुकेश मीणा के माध्यम से लाये जाते थे । आरोपी व्दारा बाँणगंगा स्थित कबाडखाना , जो की हंसराज यादव के नाम से है , से देशी शराब की बोतल खरीदी जाती थी । आरोपी व्दारा बलदेव कुशवाह नि. सांवेर रोड नाम के व्यक्ती से बोतल के ढक्कन पर लगने वाला हालमार्क लिया जाता था ।आरोपी व्दारा बताया गया की वह न केवल नकली शराब बनाता था बल्की कच्चा माल (स्टीकर , ढक्कन , बोतल , केमिकल , स्पीरीट) भी सप्लाय करता था।आरोपी व्दारा बताया गया की वह आर्डर पर माल तैयार करता था तथा अपने साथी भागीरथ कुमावत नि. प्रतापगढ राजस्थान को सप्लाय किया करता था। हर खैंप पर उसको करीब 1.5 लाख से 02 लाख रुपये बच जाते थे।
      आरोपी जालिम सिंह व विकाश ने बताया की वह दोनो पिकअप तथा आयशर से माल सप्लाय किया करते हैं तथा कच्चा माल बडवाह से लेकर आते  हैं। वह दोनो भी आरोपी श्याम के साथ करीब 01 साल से इस काम मे संलिप्त हैं।
      आरोपी सईद ने पूछताछ पर बताया की वह देवास का रहने वाला है तथा अली मेवात नाम से ढाबा इंदौर भोपाल बायपास पर संचालित करता है । विगत कुछ महिनो से उसने जावेद नाम के व्यक्ती को वह ढाबा चलाने के लिये किराये पर दे दिया है। जावेद उसे प्रतिमाह 25000 रुपये देता था । जावेद के साथ रहकर वह भी स्पीरीट का काम करने लगा। जावेद की बायपास पर से स्पीरीट के टैंकर निकालने वाले ड्रायवरों से बातचीत है वह उनके साथ सांठगाठ कर प्रत्येक टैंकर से 35 लीटर के 01 से 02 ड्रम निकाल लिया करता था तथा उस स्पीरीट को उंचे दामो मे श्याम सिंह को बेचा करता था। आरोपी सईद व आरोपी राहुल कल भी आरोपी श्याम सिंह के घर स्पीरीट डिलीवर करने आये थे।
      क्राईम ब्राँच की टीम व थाना प्रभारी खजराना संतोष सिंह यादव की टीम की संयुक्त कार्यवाही मे इंदौर पुलिस को एक बडी सफलता मिली है तथा नकली शराब बनाकर बेचने वाले गिरोह को पकडा गया है। मामले मे पूछताछ के आधार पर अन्य लोगो की गिरफ्तारी की जावेगी ।





No comments:

Post a Comment