इंदौर जिले में आईजी की पहल पर दिनाँक 12/04/2020 से "गीत हम गाएंगे कोरोना तुम्हें हरायेंगे" कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमें प्रतिदिन पुलिस विभाग एवं अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी गीत गाकर या कविता द्वारा कोरोना वारियर्स का उत्साहवर्धन करते हैं।
इसी कड़ी में आईजी इंदौर श्री विवेक शर्मा ने जेल अधीक्षक इंदौर श्री राकेश कुमार से जेल के बंदियों की प्रस्तुति के लिए अनुरोध किया था जिसके बाद 1 दिन की अवधि में ही जेल के बंदियों संजय पिता फ्रांसिस ,अमन पिता सुनील, अभिषेक पिता राजू और विक्रम पिता किशनलाल द्वारा गीत "हम सब का यह नारा है बंधु" तैयार किया गया एवं उसे संगीतबद्ध भी किया गया जिसे आज दिनांक 13 मई 2020 को "गीत हम गाएंगे कोरोना तुम्हें हरायेंगे" कार्यक्रम के माध्यम से बंदीजन ने यह गीत गाकर कोरोना वारियर्स का उत्साहवर्धन किया।
आईजी इंदौर श्री विवेक शर्मा ने बंदीजनों द्वारा तैयार कर गाये गए इस गीत की भूरि-भूरि प्रशंसा की और इसे एक अनूठी मिसाल बताते हुए कहा कि जो व्यक्ति किन्हीं परिस्थितियोंवश पुलिस के द्वारा न्यायालयीन प्रक्रिया का सामना करते हुए जेल में गए हैं आज उन्हीं व्यक्तियों के द्वारा पुलिसकर्मियों का उत्साहवर्धन किया गया।
आगे उन्होंने कहा कि जब पूरब,पश्चिम, उत्तर और दक्षिण एक हो जाएंगे तब कोरोना कहां जाएगा।
आईजी ने कहा कि कोरोना पर जीत से पहले अपने डर पर जीत जरूरी है और डर दूर करने के लिए संगीत एक प्रबल माध्यम है एवं मुझे पूर्ण विश्वास है कि हमारे सुर से यह कोरोना रूपी असुर परास्त होगा।
No comments:
Post a Comment