Wednesday, May 13, 2020

पुलिस परिवार हेल्प लाईन ने, धार में पदस्थ एएसआई की पत्नी को हॉस्पिटल पहुंचाकर उपलब्ध करवायी चिकित्सा सुविधा




इंदौर- 13 मई  2020- वर्तमान समय में वैश्विक महामारी कोरोना बीमारी के कारण उत्पन्न इस विकट स्थिति की चुनौतीपूर्ण ड्यूटी करने वाली पुलिस के परिवार की समस्याओं के समाधान हेतु, इंदौर पुलिस द्वारा पुलिस परिवार हेल्प लाइन सेवा संचालित की जा रही हैं।

जिला धार में पदस्थ एएसआई दीपक देवरे द्वारा पुलिस परिवार हेल्पलाइन में फोन कर सहायता मांगी गई कि, उनकी पत्नी को ब्लड प्रेशर हाई हो रहा है जिससे उनका स्वास्थ्य खराब हो रहा है उन्हें शीघ्र ही अस्पताल पहुंचाना है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती मनीषा पाठक सोनी ने सूबेदार योगेश राजपूत व उनकी टीम को तत्काल सहायता पहुंचाने हेतु निर्देशित किया। 
पुलिस परिवार हेल्पलाइन की टीम के द्वारा तत्काल एएसआई के निवास 60 फीट रोड इंदौर में वाहन भेजकर उन्हें परिवार के साथ राजश्री हॉस्पिटल पहुंचाया गया जहां उन्हें एडमिट करवा कर, उन्हें सही समय पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने में सहायता प्रदान की।

एएसआई दीपक देवरे व उनकी पत्नी द्वारा इंदौर पुलिस की इस हेल्पलाइन की कार्यप्रणाली से संतुष्ट होकर पूरी टीम को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया गया।

No comments:

Post a Comment