Saturday, May 23, 2020

*इंदौर पुलिस के अनुरोध पर हरदा पुलिस ने मनाया थाना बाणगंगा मे पस्दथ पीएसई की बेटी का पहला जन्मदिन।*



इंदौर- दिनांक 23 मई 2020- वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए इंदौर पुलिस द्वारा कड़ी चुनौतीपूर्ण ड्यूटी को अंजाम दिया जा रहा है। पुलिस महानिरीक्षक इंदौर श्री विवेक शर्मा एवं उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र को जानकारी मिलीं कि, थाना बाणगंगा पर पदस्थ पीएसआई संजय विश्नोई की पुत्री का जन्मदिन दिनांक 23.05.20 को है, जो 1 वर्ष की हो जाएगी। उप निरीक्षक की पुत्री वर्तमान मे उनके गांव रनियाखेडी जिला हरदा मे है। इस पर पुलिसकर्मियों व उनके परिजनों के प्रति संवेदनशीलता एवं सह्रदयता का परिचय देते हुए और अपने मातहत की भावनाओं को समझते हुए, आईजी, डीआईजी के अनुरोध पर कलेक्टर हरदा एवं पुलिस अधीक्षक हरदा द्वारा बालिका का जन्मदिन मनाया गया।

एसआई संजय बिश्नोई जो कि हरदा के रनियाखेडी गांव में रहने वाले हैं, एसआई के पद पर थाना बाणगंगा इन्दौर मे एक साल से पदस्थ है, जो लाॅकडाउन के चलतें इन्दौर मे अपनी ड्युटी कर रहे है। आज उनकी बेटी का जन्मदिन है। उक्त जानकारी मिलनें पर इंदौर पुलिस के अनुरोध करने पर  कलेक्टर हरदा एवं पुलिस अधीक्षक हरदा ने सारी व्यवस्था कर, अपनी पुलिस टीम के साथ संजय के घर पहुचकर उनकी बेटी सिद्धी का धूम धाम से जन्मदिन मनाना गया। वहां उपस्थित सभी अधिकारियों के द्वारा सिद्धी को जन्मदिन की बधाई देकर उपहार दियें। कलेक्टर हरदा द्वारा सजंय से बात कर उन्हें भी बधाई दी।

 इंदौर व हरदा पुलिस की इस भावनात्मक कार्यवाही से अभिभूत होकर पीएसआई सजंय विश्नोई के द्वारा आईजी, डीआई इन्दौर एवं कलेक्टर हरदा एवं पुलिस अधीक्षक हरदा का आभार व्यक्त कर तहे दिल से धन्यवाद दिया।


No comments:

Post a Comment