·
मीटिंग में कोविड-19
कोरोना से बचाव व सुरक्षा के संबंध में दिए गए निर्देश।
·
आगामी त्यौहार ईद को घर मे ही रहकर
मनाने संबंध में जाहिर की आपसी सहमति
·
मस्जिद में नमाज 5
लोगों द्वारा ही पढ़ी जाएगी, सभी लोग घर पर ही नमाज अदा करेंगे।
इंदौर
दिनांक 23 मई 2020 - वर्तमान
परिदृश्य में कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने एवं आगामी
त्यौहार ईद के मद्देनजर थाना चंदन नगर में मीटिंग आयोजित की गई। मीटिंग को नगर
पुलिस अधीक्षक अनुभाग अन्नपूर्णा श्री पुनीत गेहलोद, एडीएम श्री
दिनेश जैन, एसडीएम श्री रवि सिंह व थाना प्रभारी श्री
योगेश सिंह तोमर द्वारा संबोधित किया गया। मीटिंग में थाना क्षेत्र के प्रबुद्धजन
मस्जिदों के सदर, इमाम, पूर्व पार्षद रफीक खान व गणमान्य
नागरिक सम्मिलित हुए।
मीटिंग
में कोविड-19 कोरोना वायरस से बचाव व सुरक्षा हेतु समुचित
दिशा निर्देश दिए गए तथा कोरोना के मद्देनजर आगामी त्यौहार ईद को घर में ही मनाने
के संबंध में निर्देश दिए गए एवं मस्जिद में 5 लोगों द्वारा ही
नमाज पढ़ी जाएगी। सभी लोग अपने घरों पर ही रहकर नमाज पढ़ेंगे व ईद की खुशी मनाएंगे।
इस संबंध में समाजजन व वरिष्ठ गणमान्य नागरिकों द्वारा आम सहमति जाहिर की गई।
No comments:
Post a Comment