·
जिले के सीमावर्ती थानों पर विशेष
शिविर लगाकर, खिलाया
जा रहा है पैदल राहगीरों को खाना
इन्दौर
दिनांक 05 मई 2020 -वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण को
दृष्टिगत रखते हुए, इन्दौर
पुलिस द्वारा कड़ी चुनौतियों का सामना करते हुए,इस लॉक डाउन/कर्फ्यू आदेश का सख्ती के साथ पालन करवाने की कठिन
ड्यूटी को अंजाम देने के साथ-साथ अपने सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन भी बखूबी
रूप से किया जा रहा है ।
इसी के तहत आईजी इंदौर एवं डीआईजी इन्दौर
द्वारा शहर के बाहरी क्षेत्रों में आने- जाने वाले पैदल राहगीरों खाने व पीने के पानी आदि की समुचित
व्यवस्था हेतु निर्देशित किया गया है।
उक्त
निर्देशों के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेशचंद्र जैन के मार्गदर्शन
में जिला इंदौर के सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में बाहर से आने वाले मजदूरों व गरीब
तबके एवं जरूरतमंद पैदल राहगीरों के लिए विशेष शिविर लगाकर भोजन की व्यवस्था की जा
रही है। जिसके अंतर्गत सभी बॉर्डर के थानों क्षिप्रा, सिमरोल, बडगोंदा, मानपुर, किशनगंज, बेटमा में इन पैदल राहगीरों को पुलिस कर्मियों व वालियन्टियर्स
द्वारा भोजन करवाया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment