Friday, May 15, 2020

इंदौर में आत्महत्या के लिए प्रयासरत युवक को डायल-100 सेवा ने बचाया



इन्दौर दिनांक 15 मई 2020 -  दिनाँक 15-05-2020 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि जिला इंदौर थाना बाणगंगा के अंतर्गत गोलू नामक एक युवक ने ब्लेड से अपने हाथ की नस काट ली है और घर का दरवाजा अन्दर से बन्द कर लिया है । राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल द्वारा जिला कंट्रोल रूम इंदौर को सूचित करते हुये डायल-100 एफ़.आर.व्ही.को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया । डायल -100 एफ़.आर.व्ही. स्टाफ आरक्षक 1393 रामकेश राठौर एवं  पायलेट-राजेश द्वारा तुरन्त  मौके पर पहुंच कर काँलर द्वारा बताए गए मकान का दरवाजा बाहर से खटखटाया लेकिन अन्दर से कोई जवाब नहीं मिलने पर एफ.आर.व्ही. स्टाफ द्वारा अन्दर से बन्द घर का दरवाजा तोड़ कर घर मे घायल पडे गोलु उम्र 19 वर्ष निवासी ऋषि नगर को तुरन्त चिकित्सा वाहन की सहायता से जिला अस्पताल इंदौर में भर्ती कराया गया  जहाँ वह उपचाररत है ।




No comments:

Post a Comment