▪ पेट्रोल पंप पर डकैती की वारदात को अंजाम देने की बना रहे थे योजना।
▪ पुलिस को चैकिंग के दौरान मिलीं थी, गैंग की जानकारी।
▪ मोबाईल लूटकर, आरोपी पैसो से नशा करने के लिए खरीदते थे पाउडर।
▪ 5 आरोपी सहित 1 पाउडर सप्लाय करने वाला भी पुलिस थाना विजय नगर द्वारा गिरफ्तार।
▪ आरोपियों से एक पिस्टल, चाकू-छुरे, एक राॅड सहित एक दर्जन लूटे हुए मोबाइल भी जप्त।
इन्दौर दिनांक 05 फरवरी 2020 - पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन श्री विवेक शर्मा एवं पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के द्वारा मोबाईल लूट, चोरी, नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगानें तथा इनमें लिप्त आरोपियों की पतारसी एवं चेकिंग कर प्रभावी कार्यवाही करनें के लिए इन्दौर पुलिस को लक्ष्य निर्धारित कर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मो यूसुफ कुरैशी एवं अति पुलिस अधीक्षक श्री राजेश रघुवंशी के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक विजय नगर श्री अजय जैन के द्वारा पुलिस थाना विजयनगर पुलिस टीम को शातिर बदमाशों की लगातार चैकिंग करने के दिशा निर्देश देकर कार्यवाही हेतु योजनाबद्ध तरीके से लगाया गया था।
उक्त निर्देश पर कार्ययोजना के तहत थाना विजय नगर के बीट आरक्षकों द्वारा थाना क्षेत्र के बदमाश जयेश पाण्डे की चेकिंग लगातार 2 रात की गयीं परन्तु वह घर पर नहीं मिला जिससे उन्हे शंका हुई और उसके संबंध में जानकारी एकत्रित की गई। इस दौरान पता चला कि जयेश उज्जैन के किसी शुभम, रोहित और स्थानीय अंकुश के साथ मिलकर विजयनगर, जूनी इंदौर, संयोगितगंज. एम.जी.रोड, बाणगंगा क्षेत्र में मोबाईल लूट कर, लूटे हुए मोबाईलों को उज्जैन में बेचता है तथा मोबाईल बेचकर मिले पैसो से पाउडर लाकर नशा करता है। पूलिस टीम द्वारा आरोपी की पतारसी हेतु मुखबिर लगाये गये। इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि यह लोग आज रात शहीद चन्द्रावत पेट्रोल पम्प सयाजी चैराहा पर डकैती डालने की योजना बना रहे है।
उक्त सूचना पर विजयनगर पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुचकर घेराबंदी कर शमसान घाट के पास खाली मैदान में सयाजी होटल के पीछे से आरोपियान 1. भूरा पिता मुन्नालाल बजारा उम्र 25 साल निवासी ग्राम सदावल मुल्लापुरा के पास उज्जैन, 2. रोहित पिता रमेश चैहान उम्र 18 साल निवासी 79 प्रकाश चंद्र सेठीनगर इंदौर, 3. शुभम पिता गोपाल जादौन उम्र 19 साल निवासी नगर कोट माता मंदिर काजलपुरा गली नं. 3 थाना चिमनगंज जिला उज्जैन 4. अंकुश पिता प्रेमराज बरवेले उम्र 24 साल निवासी 20 बड़ी भमौरी इंदौर 5. जयेश पिता अजय पाण्डे उम्र 22 साल निवासी 12/13 विजयनगर इंदौर 6. अंकुश पिता नंदू उर्फ नंदकिशोर पटेल उम्र 23 साल निवासी 11 सेठी संबंध नगर भमौरी को पकडा गया। आरोपियान से पुलिस टीम द्वारा एक देशी पिस्टल, चार चाकू, तीन छुरे जप्त कर गिरफ्तार किया गया। आरेापी से की गयी पूछताछ पर पता चला कि वे अपनी नशे की आदत की पूर्ति के लिये लोगों के मोबाइल लूटते थे। पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्जे से 12 मोबाइल भी जप्त किये गये है। पुलिस द्वारा आरोपियों से अन्य वारदातों आदि के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
उक्त कार्यवाही मे वरिष्ठ अधिकारियों के मागदर्शन में थाना प्रभारी विजय नगर श्री तहजीब काजी, उनि बी एल कुमरावत, उनि. आर . एस. चैहान, उनि. संजय लोधी, आर. 3326 देवेन्द्र, आर. 795 सुरेश मिश्रा, आर. 1469 कुलदीप गरकल, आर. 3328 भरत बड़े, आर. 3648 सर्वेश सिंह लोधी एवं आर. 3640 जितेन्द्र की मुख्य भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment