इंदौर- दिनांक 14 फरवरी 2020 - पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन इन्दौर के निर्देशानुसार
श्रीमति रूचिवर्धन मिश्र, उप पुलिस महानिरीक्षक रेंज शहर इन्दौर एवं श्री सूरज कुमार
वर्मा, पुलिस
अधीक्षक मुख्यालय इन्दौर के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस व्दारा विशेष अभियान
चलाया जा रहा है, अभियान के दौरान यातायात पुलिस व्दारा नो पार्किंग में खड़े
वाहनों के विरूद्व कार्यवाही की गई जिसमें क्रेन व्दारा 75 वाहनों को उठाया गया एवं चालानी
कार्यवाही की गई, सड़कों पर राॅग साईड चलने वाले वाहनों के विरूद्व कार्यवाही की
गई जिसमें 89 वाहनों के विरूद्व चालानी कार्यवाही की गई, इसी प्रकार हेलमेट नही पहनने वाले 147 दो पहिया वाहन चालकों, सीट बेल्ट नही लगाने वाले 83 वाहन चालकों, शराब पीकर वाहन चलाने वाले 05 वाहन चालकों, बिना लायसेन्स वाहन चलाने वाले 04 वाहन चालकों बिना नम्बर 04 वाहनो के विरूद्व कार्यवाही की गई।
जागरूकता अभियान- आम जनता को यातायात के प्रति जागरूक करने के लिये रोटेªक्ट क्लब आॅफ मालवा प्रोफेशनल के
माध्यम से इंजिनियरिंग छात्रों के साथ तीन दिवसीय यातायात जागरूकता कार्यक्रम किया
गया जिसमें राजवाडा में नुकक्ड नाटक एवं पलासिया,
घण्टाघर,रीगल, हाईकोर्ट, जंजीरवाला, एलआईजी चैराहों पर यातायात पुलिस के साथ यातायात प्रबन्धन किय
गया।
आमजन से
अनुरोध है कि सड़क दुर्घटनाआंे से बचने के लिये वाहन चलाते यातायात नियमों का पालन
करें, सुरक्षित
चले, सुरक्षित
रहें।
यातायात पुलिस
व्दारा जनहित में जारी
No comments:
Post a Comment