Friday, February 14, 2020

· करोड़ों रूपये की जमीन का घोटाला करने वाला कुख्यात भूमाफिया " बाबी छाबड़ा " इंदौर पुलिस की गिरफ्त में ।



·         आरोपी ने खजराना , कनाडिया , रावजीबाजार , भंवरकुआं में षणयंत्रपूर्वक कारित की हैं, करोड़ों की धोखाधड़ी ।
·         आरोपी के उपर 20 , 000 रुपयों का ईनाम घोषित है
·        क्राईम ब्रांच एवं थाना खजराना , कनाड़िया पलिस की संयुक्त कार्यवाही में धराया

इंदौर- दिनांक  14 फरवरी 2020 - पलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन श्री विवेक शर्मा द्वारा शहर में जमीनों के घोटाले कर अवैध तरीके से फर्जी कालोनियां विकसित कर लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले भूमाफियाओं के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुये ऐसे कृत्यों में लिप्त अपराधियों की धरपकड़ करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया हैं। उक्त निर्देशों के तारतम्य में  पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर (शहर) श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र द्वारा इंदौर पुलिस को इन भूमाफियाओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए, इन प्रकरणों के फरार आरोपियों को गिरफ्तारी हेतु योजनाबद्ध तरीके से लगाया जाकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए थे।

            इसी क्रम में कार्यवाही करते हुए,  आरोपी बाबी उर्फ रणवीर सिंह छाबड़ा के इन्दौर शहर के विभिन्न थानों पर जमीन एवं ग्रह निर्माण संस्थाओं से संबंधित धोखाधड़ी के अपराध पंजीबद्ध थे जिसे आज दिनांक 14.02.2020 को क्राईम ब्रांच तथा थाना कनाड़िया, खजराना के समन्वय से मुखबीर की सूचना पर घेराबंदी कर मांगलिया क्षेत्र से पकड़ा। जिसकी विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा । आरोपी बाबी छाबड़ा द्वारा विभिन्न संस्थाओं के भूखण्ड धारक सदस्यो को धमकाया गया तथा जालसाजी कर उनकी सदस्यता समाप्त कर अपने डमी सदस्यों को सदस्यता करवाई गयी, अनुक्रम में ही शहर के विभिन्न थानों में आरोपियों के विरुद्ध आपराधिक अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है जिनमें आरोपी फरार था जिसे आज गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई। पुलिस द्वारा अन्य प्रकरणों में पूछताछ जारी है ।




No comments:

Post a Comment