Thursday, February 27, 2020

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 172 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 27 फरवरी 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 26 फरवरी 2020 के सुबह से आज दिनांक 27 फरवरी 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 172 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

42 आदतन व 35 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 26 फरवरी 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 42 आदतन व 35 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

12 गैर जमानती, 35 गिरफ्तारी एवं 134 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 26 फरवरी 2020 को 12 गैर जमानती, 35 गिरफ्तारी एवं 116 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुएं/सट्टें की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 19 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 26 फरवरी 2020 को, 13.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर झाड़ियों के पीछे लोखंडे पुल के पास इंदौर से ताश पत्तो के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, 146 शिव कंठ नगर इंदौर निवासी विमल शर्मा, महेश शर्मा और शिव मंदिर के पीछे रीजनल पार्क इंदौर निवासी नवीन कैथवास को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 800 रुपये नगदी व ताश पत्ते जप्त किये गये।

पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 26 फरवरी 2020 को, 23.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मथुरा मैदान शैरा बैकरी सामने आजाद नगर इंदौर से ताश पत्तो के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, शाहरुख पिता बद्रद्दीन मुसलमान, इरफान पिता बाबु खाॅ, सादाब पिता युनस मुसलमान, कल्लु पिता अनवर, शरीफ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 630 रुपये नगदी व ताश पत्ते जप्त किये गये।

पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 26 फरवरी 2020 को, 18.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खाली मैदान अमुल्य टेकरी कनाड़िया इंदौर से ताश पत्तो के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, अकबर खान, सैयद आशिक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 790 रुपये नगदी व ताश पत्ते जप्त किये गये।
पुलिस थाना द्वाराकापुरी द्वारा कल दिनांक 26 फरवरी 2020 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हरिधाम मंदिर के पास खाली मैदान वीआईपी परिसर और दिग्विजय मल्टी इंदौर से ताश पत्तो के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, नितेश, उमेश, अश्विन, नेहा, प्रदीप, लोकेश, सुनिल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 22030 रुपये नगदी व ताश पत्ते जप्त किये गये।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 26 फरवरी 2020 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हनुमान जी मंदिर भंडारी ब्रिज के नीचे और विश्रांती चैराहा के पास चाय की गुमठी के पास इंदौर से सट्टे की गतिविधियांे में लिप्त मिलें, 16/1 फिरोज गंाधीनगर इंदौर निवासी भीमराव और 105 कुलकर्णाी का भट्टा इंदौर निवासी दत्तु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 430 रुपये नगदी व ताश पत्ते जप्त किये गये।


पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित, 05 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 26 फरवरी 2020 को,11.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम बडीकलमेर हरिजन मोहल्ला और एक किराने की दुकान के आड मे ग्राम बडीकलमेर सें अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिले, ग्राम बडीकलमेर इंदौर निवासी घनश्याम बाडोलिया और सुनिल कोे पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 620 रुपय नगदी व अवैध शराब जप्त की गई।
  पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 26 फरवरी 2020 को, 20.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हरनियाखेडी रेल्वे पुल के नीचे इंदौर सें अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, हरनियाखेडी यादव काम्पलेक्स थाना किशनगंज महू इंदौर निवासी राहुल सूर्यवंशी को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रूपयें कीमत की 5 लीटर अवैध जहरीली शराब जप्त की गई।
     पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 26 फरवरी 2020 को 16.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर संजय गंाधी नगर हुकमाखेडी इदौर सें अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिल, संजय गंाधी नगर हुकमाखेडी इदौर निवासी मंजू बाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 300 रुपये कीमत की 3 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 26 फरवरी 2020 को 16.30 बजंे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एमआर.10 सर्विस रोड इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 171/2 नंदानगर इंदौर निवासी पारस सेन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
 

     पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना गंाधीनगर द्वारा कल दिनांक 26 फरवरी 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों सें सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए मिले, 42/2 बाबू मुरारी काॅलोनी इंदौर निवासी मोहन शर्मा और 491 नया बसेरा गंाधी नगर निवासी श्री राम पटेल और ओंकार मांग गांधी नगर इंदौर निवासी पवन और 415 अंबिका पुरी निवासी गोरव कोे पकडा गया।

    पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


अवैध हथियार सहित, 14 आरोपी गिरफ्तार
        पुलिस थाना तुकोंगज द्वारा कल दिनांक 26 फरवरी 2020 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानो सें अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 16 पिपलिहाना कांकड अग्रवाल पब्लिक स्कूल के पास झोपडपट्टी थाना तिलकनगर इंदौर निवासी दीपक राठौर और ग्राम पिपरी थाना उदयनगर तह. बागली जिला देवास हाल मुकाम राम मंदिर के सामने संचार नगर कनाड़िया रोड इंदौर निवासी किशन सोराडे और 15 गाडी अड्डा हरिजन कालोनी कच्चा मसानिया थाना जूनी इंदौर निवासी राहुल हरियाले कोे पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध हथियार जप्त की गई।

  पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 26 फरवरी 2020 को 20.20 बजें,, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर साईकिल स्टेण्ड वाईन शप के पास सरवटे बस स्टेण्ड  इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, होटल गुरुकृपा छोटी ग्वालटोली इंदोर निवासी माधव को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 26 फरवरी 2020 कोें 13.0 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शारदा होटल के सामने ए बी रोड लसूड़िया और वाईन शाप के सामने निपानिया चैराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, म.ंनं. 224 स्ला नं.04 ई सेक्टर स्कीम 78 लसूड़िया इंदौर निवासी दीपक उर्फ भय्यू ठाकुर और 153 ई एस 04 स्कीम नं. 78 इंदौर निवासी दीपक राजपूत को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमशः अवैध  छुरे जप्त किये गये।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 26 फरवरी 2020 कोें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गोल चैराहा देवास बायपास राऊ और बस स्टेण्ड राऊ से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, शिवनूर चैकी बमनाला थाना गोगांवा खरगोन हाल मुकाम इंदौर निवासी सेवक उर्फ कालूसिंह पिता अभयंिसंह और मालवा मील की पक्की चाल परदेशीपुरा इंदौर निवासी कान्हा उर्फ करण पिता संजय यादव को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 69150 नगदी व अवैध पिस्टले जप्त कि गई।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 26 फरवरी 2020 कोें 13.30 बजंे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बडा़गणपती चैराहा इंदौर सें अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिले, 129 पीलिया इंदौर निवासी विजय सोंलंकी को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना अन्नपुर्णा द्वारा कल दिनांक 26 फरवरी 2020 कोें 13.50 बजें,  मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चाण्क्यपुरी चैराहा के पास अहिल्या नगर हुकमाखेडी इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 334-ए सेक्टर सुर्यदेव नगर थाना द्वाराकापुरी निवासी शुभम गुर्जर को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 26 फरवरी 2020 कोें 21.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर साई मंदिर के पास कुलकर्णी का भट्टा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें,  कुलकर्णी का भट्टा खजूर गली इंदौर निवासी सुमित उर्फ सरदार को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 26 फरवरी 2020 कोे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों संे अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 89 भाग्य लक्ष्मी कालोनी इंदौर निवासी विक्की उर्फ पीयूष और 147/2 हीरानगर सुखलिया इंदौर निवासी आकाश उर्फ भूरा और 147 शांतिनगर इंदौर निवासी राजू को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमशः अवैध छुरे जप्त किये गये।



    पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।




अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार
      पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 26 फरवरी 2020 कांे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानो से मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 614 कुलकर्णी का भट्टा इंदौर निवासी रोहित और 100/2 नेहरु नगर इंदौर निवासी लोकेश , 8/1 नेहरुनगर इंदौर निवासी निरज जोशी और 6/2 नन्दा नगर निवासी सूरज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।

No comments:

Post a Comment