Thursday, February 27, 2020

क्राइम ब्रांच इन्दौर की कार्यवाही में अवैध हथियार रखने वाले 05 आरोपी गिरफ्त में।


·        
·          आरोपियो से कुल 34 अवैध हथियार बरामद ।
·          बरामद हथियारों में देशी पिस्टल व देशी कट्टे हैं शामिल।
·          पकड़े गये आरोपियों में खरगोन का सिकलीगर भी है शामिल।
      
इंदौर दिनांक 27 फरवरी 2020- श्री विवेक शर्मा पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन द्वारा शहर में हो रही अवैध हथियारों के संबंध में प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। जिसमें पूर्व में पकड़े गये आरोपियों एवं सिकलीगरों से पूछताछ में यह बात बार बार सामने आ रही थी कि धार एवं बड़वानी] खरगोन आदि जिलों में रहने वाले सिकलीगरों का संपर्क प्रदेश के बाहर एवं दूसरे जिलों में भी है एवं उ.प्र. एवं उसकी सीमा से लगे जिलों से आने वाले ग्राहक अवैध हथियारों का परिवहन इंदौर से भी करते हैं इस बिन्दु पर कार्य करने के लिये पुलिस उप महानिरीक्षक श्रीमति रूचिवर्धन मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री सूरज वर्मा द्वारा इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशो के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम) श्री राजेश डण्डोतिया के द्वारा क्राइम ब्रांच की एक टीम को कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया था। 
          क्राइम ब्रांच इन्दौर के द्वारा अपने मुखबिर तंत्र के माध्यम से छानबीन की गई जिसमें यह बात सामने आयी कि सिगनूर जिला खरगोन के सिकलीगर के द्वारा अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त बड़े पैमाने पर दूसरे राज्यों एवं उनसे सटे म.प्र. के जिलों के लोगों से करना प्रारंभ कर दिया है। इन सिकलीगरों पर निगाह रखने के लिये क्राईम ब्रांच इंदौर के द्वारा अपने मुखबिरों को लगाया गया जिसके बाद एक मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि सिगनूर जिला खरगोन के रहने वाला सिकलीगर सेवक उर्फ कालू पिता अभय सिंह चावला उम्र 21 साल नि. ग्राम सिगनूर थाना गोगावां जिला खरगोन, इंदौर शहर में कुछ लोगों को अवैध हथियारों की डिलीवरी देने इंदौर आ रहा है। सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा थाना राऊ पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए घेराबंदी कर सेवक उर्फ कालू सिकलीगर को पकड़ा जिससे 07 देसी पिस्टल बरामद हुआ।
आरोपी सिकलीगर से पूछताछ में पता चला कि आरोपी सिकलीगर ने एक अन्य व्यक्ति कान्हा उर्फ करण पिता संजय यादव उम्र 19 साल नि. 3/4 मालवामील की पक्की चाल परदेशीपुरा को अवैध हथियार दिये हैं आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा जिसके पास से 06 अवैध हथियार जिनमें 03 देसी पिस्टल, 03 कट्टे बरामद किये। आरोपी सिकलीगर से पूछताछ में उसने इंदौर में अन्य लोगों को भी अवैध हथियार की सप्लाई की बात स्वीकार की। सिकलीगर के बताये अनुसार आरोपी चंद्रकांत उर्फ नान्टू पिता ब्रजलाल ठाकरे उम्र 20 साल नि. गली नं. 01 मेघदूत नगर इंदौर को थाना विजय नगर से संयुक्त कार्यवाही में सयाजी होटल के पीछे शमशान घाट के पास से पकड़ा आरोपी से कुल 07 देसी पिस्टल बरामद किये गये। आरोपी चंद्रकांत उर्फ नान्टू ने पूछताछ में अपने अन्य साथियों के नाम भी बताये जोकि अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त करते हैं। आरोपी से पूछताछ में प्राप्त जानकारी के आधार पर आरोपी शशांक पिता हरिकुमार कौशल उम्र 27 साल नि. 131/2 सर्वहारा नगर गली नं. 2 परदेशीपुरा इंदौर को थाना परदेशीपुरा के साथ संयुक्त कार्यवाही में सुगनीदेवी ग्राउण्ड पंजान मल्टी के पीछे से पकड़ा आरोपी के पास से कुल 08 अवैध हथियार दिये जिनमें 05 देसी पिस्टल व 03 देसी कट्टे बरामद किये। इसी प्रकार पूछताछ में जानकारी के अनुसार एक अन्य आरोपी राधेशयाम उर्फ राधे पिता बद्री सिंह उम्र 28 साल नि. सांवेर रोड गोविन्द नगर खारचा बाणगंगा इंदौर को 06 अवैध हथियार जिसे जिन्सी चौराहा पान की दुकान से पास से पकड़ा जिसके पास से  जिसमें 02 देसी पिस्टल एवं 04 देशी कट्टे दिये।
           आरोपी चंद्रकांत उर्फ नान्टू पिता ब्रजलाल ठाकरे थाना परदेशीपुरा का लिस्टेड गुण्डा है जिस पर हत्या ,हत्या का प्रयास, आगजनी, अवैध वसूली, अवैध हथियार रखने जैसे लगभग 1 दर्जन से अधिक गंभीर अपराध दर्ज है। आरोपी नशा करने का आदि है एवं आस पड़ोस में खौफ पैदा करने के लिये अपने पास अवैध हथियार रखता है एवं कई बार वाहनों में आगजनी भी कर चुका है।
     आरोपी शशांक पिता हरिकुमार कौषल हत्या का प्रयास, डकैती, अवैध वसूली ,मारपीट, अवैध शराब बेचने, एवं अवैध हथियार रखने के लगभग 01 दर्जन से अधिक अपराध पंजीबद्ध हैं। आरोपी शशांक नशा करने एवं मादक पदार्थ बेचने के अवैध धंधें में लिप्त रहता है।
    आरोपी राधे'याम उर्फ राधे पिता बद्री सिंह जो गोविन्द नगर खारखा का निवासी है एवं थाना एमआईजी इंदौर से मारपीट एवं अवैध वसूली के एक अपराध में फरार है आरोपी पर थाना बाणगंगा के एक अपराध में स्थाई वारंट भी न्यायालय द्वारा जारी किया गया है आरोपी थाना बाणगंगा का लिस्टेड गुण्डा है।
   आरोपी कान्हा उर्फ करण पिता संजय यादव थाना परदेशीपुरा का लिस्टेड गुण्डा है आरोपी पर हत्या , हत्या का प्रयास ,अवैध वसूली, मारपीट, अवैध अथियार रखने जैसे गंभीर मामलों में अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी पर रा.सु.का. के तहत भी कार्यवाही की जा चुकी है आरोपी सेवक उर्फ कालू सिकलीगर पिता अभय सिंह चावला पर थाना गोगावां जिला खरगोन पर अवैध बनाने एवं सप्लाई करने एवं मारपीट के अपराध दर्ज हैं।
 आरोपी सिकलीगर सेवक उर्फ कालू अपने गांव सिगनूर थाना गोगावां जिला खरगोन में ही अवैध हथियार बनाकर छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, उ.प्र., एवं म.प्र. के जिलों में अवैध हथियार सप्लाई का काम करता है। जिसके विरूद्ध भी अवैध हथयार संबंधि अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी से पूछताछ में उसका कुछ अंतरराज्यीय बदमाशों से संपर्क होने एवं उन्हें अवैध हथियार सप्लाई करने की जानकारी प्राप्त हुई है। जिसपर योजना बनाकर कार्यवाही की जा रही है।
 विगत कुछ वर्षों में हुई आपराधिक वारदातों में जानकारी सामने आई थी कि इन वारदातो मे ज्यादातर अवैध हथियारों की सप्लाई शहर की सीमा से जुडे अन्य जिलों से की जाती रही है। इसी के मद्देनजर क्राइम ब्रांच इन्दौर द्वारा अपने आसूचना संकलन के माध्यम से उपरोक्त बदमाशों को पकड़कर उनके कब्जे से 34 अवैध हथियार बरामद किये गये। इस कार्यवाही मे थाना राउ, थाना परदेशीपुरा थाना विजय नगर थाना मल्हारगंज के द्वारा क्राइम ब्रांच के साथ त्वरित कार्यवाही करते हुए उपरोक्त आरोपियों को पकडे़ जानs में योगदान प्रदान कर आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण कायम किया गया। गिरफ्तार आरोपीयों से अन्य फरोख्त करने वाले व्यक्तियों एवं सिकलीगरो का पुलिस रिमांड लेकर अन्य अवैध हथियार एवं कारतूस की जानकारी प्राप्त की जा रही है।

No comments:

Post a Comment