इन्दौर-दिनांक 12 फरवरी 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के
द्वारा कल दिनांक 11 फरवरी 2020 के सुबह से आज दिनांक 12 फरवरी 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व
गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही
करते हुए कुल 156 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को
गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-
26 आदतन व 25 संदिग्ध
बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 06 फरवरी 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 26 आदतन व 25 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया
जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक
कार्यवाही की गई।
20 गैर जमानती, 53 गिरफ्तारी एवं 149 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत
में कल दिनांक 11 फरवरी 2020 को 20 गैर जमानती, 53 गिरफ्तारी एवं 149 जमानती
वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुआं/सट्टें की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 05 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 11 फरवरी 2020 को 19.0 बजे, मुखबिर से मिलीं
सूचना के आधार पर खाली मैदान, सीताराम पार्क
कालोनी इदौर संे ताश पत्तो के द्वारा हार जीत का जुआ खेलतें हुए मिलें, धीरज चैहान, गणेश तंवर,
गणेश जमरे और संदीप यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके
कब्जे से ताश पत्तें जप्त किये गये।
पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 11 फरवरी 2020 को 16.20 बजे, मुखबिर से मिलीं
सूचना के आधार पर रुणजी चैराहा गौतमपुरा इंदौर संे सट्टे की गतिविधियांे मे लिप्त
मिलें, फतियाबाद बाजार गौतमपुरा निवासी ललित
पाटीदार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3900 रुपये नगदी व सट्टे उपकरण जप्त किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व
जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित, 11 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 11 फरवरी 2020 को 21.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
पटेल नगर खजराना इंदौर अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, पटेल नगर खजराना निवासी मोहम्मद आमीर कोे पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से 200 रुपये नगदी व 02 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना बाणगंगा
द्वारा कल दिनांक 11 फरवरी 2020 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों सें अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, सुखलियागंाव मेन रोड इंदौर निवासी रामकन्या बाई पति पवन
अंडतिया, 8/6 नन्दबाग कालोनी बाणगंगा निवासी गणेश,
सुखलिया गंाव निवासी संतोष बाई पति सुभाष डोरिया को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 13 लीटर अवैध शराब
जप्त की गई।
पुलिस थाना आजादनगर द्वारा कल दिनांक 11 फरवरी 2020 को 20.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
पीटीसी पेट्रोल पंप के सामने मुसाखेडी़ से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें,
भील कालोनी मुसाखेड़ी इंदौर निवासी आकाश को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 350 रुपये व 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 11 फरवरी 2020 को 20.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
नयापुरा रगंवासा राऊ से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, नयापुरा रगंवासा निवासी हैमा बाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से
300 रुपये व 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना रावजी
बाजार द्वारा कल दिनांक 11 फरवरी 2020 को, मुखबिर से मिलीं
सूचना के आधार पर तीन नंबर स्कूल के पास पागनीसपागा और नरसिंह टेकरी नाले के पास
इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, बी.15 तेजपुर गड़बरी सरकार इंदोैर निवासी राज और 21/1 भाट मोहल्ला इंदौर निवासी सागर को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इनके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 11 फरवरी 2020 को 19.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
तलाई नाका तिराहा इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिल, नौमिल दतोदा इंदोैर निवासी श्री निवास गोड़ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से 250 रूपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना खुडै़ल द्वारा कल दिनांक 11 फरवरी 2020 को 19.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
पिवडाय देवकरण की किराना दुकान अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, ग्राम पिवडाय इंदोैर निवासी सुदामा पति देवकरण सांेलकी को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना चन्द्रावतीगंज द्वारा कल दिनांक 11 फरवरी 2020 को 21.40 बजे, मुखबिर से मिलीं
सूचना के आधार पर ग्राम पोटलोद पानी की टंकी के पास थाना चंद्रावतीगंज से अवैध
शराब बेचतें/ले जाते मिलें, ग्राम पोटलोद
इंदोैर निवासी बाबु पिता मेहताबसिंह चांैहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे
से 1200 रुपये की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी
एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार सहित, 12 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 11 फरवरी 2020 कोें 12.45 बजे, मुखबिर से मिलीं
सूचना के आधार पर पत्थर गोदाम रोड कलाली
के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 48 पंच मूर्ति नगर गली नं. 01 प्रफुल टाकीज के पास निवासी सौरभ पिता राजेश को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से एक छुरा अवैध जप्त किया गया।
पुलिस थाना विजयनगर कल दिनांक 11 फरवरी 2020 कोें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भमौरी प्लाजा के पास चेैकिंग प्वाइंट और
78 चैराहा जलेवी वाले ठेले के पास इंदौर से
अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 170/3 नंदानगर निवासी जीतू उर्फ जितंेद्र पिता ओम प्रकाश और 465 नारायण सेठ का परिसर एमआईजी निवासी गोलू उर्फ नटवर को पकड़ा
गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक छुरा अवैध जप्त किया गया।
पुलिस थाना खजराना दिनांक 11 फरवरी 2020 कोें 19.0 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
साई श्रध्दा पैलेस कालोनी अभिटंेड्रर्स की दुकान के पास खजराना इंदौर से अवैध रूप
से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 229 साई
श्रध्दा पैलेस कालोनी खजराना निवासी अंकित को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे
से एक चाकू अवैध जप्त किया गया।
पुलिस थाना आजादनगर दिनांक 11 फरवरी 2020 कोें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भील कालोनी मुसाखेडी और गोल चैराहा
आजादनगर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 274 भील कालोनी मुसाखेडी इंदौर निवासी पीयुश और ग्रीन पार्क
कालोनी चंदननगर निवासी फिरोज उर्फ इलियश को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से
हथियार अवैध जप्त किया गया।
पुलिस थाना तेजाजीनगर दिनांक 11 फरवरी 2020 कोें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रालामण्डल चैराहा बायपास और तेजाजीनगर
पुलिया के नीचे चाय की दुकान के पास अवैध
रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, सरकारी
स्कूल के पीछे रालामण्डल इंदौर निवासी निखिल और नाग मंदिर के पास रालामण्डल इंदौर
निवासी राजेन्द्र को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध हथियार जप्त किया
गया।
पुलिस थाना गांधीनगर दिनांक 11 फरवरी 2020 कोें 21.0 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
मोची की दुकान के सामने गांधी प्रतिमा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले
जाते मिलें, 279 सिध्दार्थ नगर इंदौर निवासी निलकेश
को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू अवैध जप्त किया गया।
पुलिस थाना महु दिनांक 11 फरवरी 2020 कोें, खबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
किशनगंज नाका महु और शंकर महादेव बैकरी पास किशनगंज पाका महु इंदौर से अवैध
रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 24 महल कचहरी जूनी इंदौर निवासी कृष्णा पाठक और -ई-8/3 एमओजी. लाईन महु नाका थाना क्षत्रीपुरा इंदौर निवासी कौस्तुभ क्षत्रीय को
पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध हथियार जप्त किये गये।
पुलिस थाना बेटमा दिनांक 11 फरवरी 2020 कोें 15.25 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
मण्डी प्रागण बेटमा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें,
ग्राम रगंवासा निवासी पप्पु को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से 100 रुपये नगदी व एक अवैध छुरा जप्त
किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स
एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 05 फरवरी 2020 को, 22.़30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पुरानी कालाली के पास एमआर 09 रांेड खजराना इंदौर से मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए
मिलें, 77 दौलतबाग खजराना इन्दौर निवासी अमन को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने
की सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस थाना आजादनगर द्वारा कल दिनांक 05 फरवरी 2020 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सांवरिया धाम मंदिर के पास मुसाखेडी और
नई टंकी के पास सांवरिया धाम मंदिर मुसाखेडी इंदौर से मादक पदार्थ गांजे का सेवन
करते हुए मिलें, 21 शिवनगर मुसाखेडी इंदौर निवासी
जितेंद्र सिंह और चैधरी पार्क मुसाखेडी निवासी जीवन राठौर को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री
जप्त की गयी।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 05 फरवरी 2020 को, 20.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
यादव पेट्रोल पम्प के पास सावंेर रोड इंदौर से मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए
मिलें, शांतिनगर भवानी के पास इंदौर निवासी लखन
पिता बहादूर पंवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ
गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी। पुलिस द्वारा आरोपियों को
गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की
गयी है।
No comments:
Post a Comment