Thursday, February 13, 2020

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 134 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 13 फरवरी 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 12 फरवरी 2020 के सुबह से आज दिनांक 13 फरवरी 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 134 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

21 आदतन व 25 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 06 फरवरी 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 21 आदतन व 25 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

15 गैर जमानती, 46 गिरफ्तारी एवं 131 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 12 फरवरी 2020 को 15 गैर जमानती, 46 गिरफ्तारी एवं 131 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआं/सट्टें की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 12 फरवरी 2020 को 23.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर झलारिया रोड खाली मैदान बिजली के खम्बे के नीचे खजराना इदौर संे ताश पत्तो के द्वारा हार जीत का जुआ खेलतें हुए मिलें, गोलू, अकबर, फिरोज, आमिर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1840 रुपये नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित, 09 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 12 फरवरी 2020 को 22.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर छोटी खजरानी के दरगाीह के पास इंदौर अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 242/1 छोटी खजरानी इंदौर निवासी विजय उर्फ बाबू कोे पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
 पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 12 फरवरी 2020 को,23.30 मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रोशन नगर खजराना इंदौर सें अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, रोशन नगर खजराना इंदौर निवासी फईम खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रुपये की  02 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना राजेंद्रनगर कल दिनांक 12 फरवरी 2020 को 22.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम भड़किया राजेंद्र नगर इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें,  ग्राम भड़किया राजंेद्र नगर इंदौर निवासी शंकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2160 रुपये की 27 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 12 फरवरी 2020 को 19.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाडी मोहल्ला राऊ से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, बाडी मोहल्ला राऊ निवासीनीता पति मनोज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 300 रुपये व 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
 पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 12 फरवरी 2020 को, 19.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अरिहन्त नगर पुलिया के पास इदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, गंाम धरनावाद इंदोैर निवासी रामकिशन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना सावंेेर  द्वारा कल दिनांक 12 फरवरी 2020 को 19.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गंाम अजनोद लोहे की पुल के पास इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिल, गंाम नागपुर सांवेर निवासी देवकरण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1330 रूपयें कीमत की 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना खुडै़ल द्वारा कल दिनांक 12 फरवरी 2020 को 12.05 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र सें अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 466 शंाति नगर आजाद नगर इंदोैर निवासी अजय पिता मोहन बडोदिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रुपये की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना चन्द्रावतीगंज द्वारा कल दिनांक 12 फरवरी 2020 को 14.35 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम हरियाखेडी आम रास्ता थाना चंद्रावतीगंज से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, फाटक निवासी अरुण पिता शिवचंद्र कुमावत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1400 रुपये की 18 क्वाटर अवैध  शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 12 फरवरी 2020 को 17.20 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम हतुनिया फाटा से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, ग्राम हतुनिया थाना क्षिप्रा निवासी अलंकारसिंह पंवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रुपये की 20 क्वाटर अवैध  शराब जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित, 12 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना एमआईजी रोड द्वारा कल दिनांक 12 फरवरी 2020 कोें 23.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अम्बेचैक अम्बेडकर नगर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 106 अम्बेडकर नगर इंदोेेेेेेेेेेेेेेेेैर निवासी अनिल को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा अवैध जप्त किया गया।
पुलिस थाना विजयनगर व्दारा कल दिनांक कल दिनांक 12 फरवरी 2020 कोें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शहीद पार्क के पास भूसामंडी रोड विजयनगर और सुलभ शौचालय काम्पलंेक्स भमौरी पुल के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 48 अम्बिका नगर इंदौर निवासी मनीष पिता ओमप्रकाश प्रजापति और 299 रुस्तम का बगीचा निवासी रोहित पिता शिवकुमार को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमशः एक अवैध तलवार व एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना चंदननगर व्दारा कल दिनांक 12 फरवरी 2020 कोें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानो सें अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, ग्राम कलजीवन पोस्ट. मउखेडा तह. हाटपिपल्ला जिला देवास हाल मुकाम शशी किराना स्टोर वाली गली ग्राम बांक धार रोड इंदौर निवासी छगन लोधी, ग्राम बोक्लीया पोस्ट डेरिया तह. हाटपिपल्ला जिला देवास निवासी पवन, 276/7 आम वाला रोड गली नं. 07 चंदन नगर निवासी समीर और 276 आमवाला रोड 7 वी गली चंदननगर निवासी फिरोज को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमशः अवैध हथियार जप्त किये गये।
 पुलिस थाना राजंेद्र नगर व्दारा कल दिनांक 12 फरवरी 2020 कोें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एम. पी. ई. बी ग्रीड के सामने आराध्या धाम मंदिर की गली मे सिलीकान सिटी आंैर अराध्य धाम मंदिर के पीछे सिलीकान सिटी इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, संजय चैहान और ग्राम चिचबा थाना बाग जिला धार हाल मुकाम राधारानी अपार्टमंेट सिलीकान सिटी इंदौर निवासी विकाश उर्फ तुल सिंह को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमशः अवैध छुरे जप्त किया गया।
पुलिस थाना खजराना व्दारा कल दिनांक 12 फरवरी 2020 कोें, 18.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बडे़ मदरसे के सामने आम रोड खजराना इंदौर सें अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, सी- 19 अशर्फी नगर खजराना इंदौर निवासी अंजुम उर्फ लाईट को  पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से  एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना राऊ व्दारा कल दिनांक 12 फरवरी 2020 कोें 21.0 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नेहरुनगर पानी की टंकी के पास राऊ और रंगवासा फाटा राऊ इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, यशवंत नगर गुआडा मानपुर हाल मुकाम नेहरुनगर राऊ इंदौर निवासी रामु पिता फत्तु मुनिया भील और यशवंत नगर राऊ निवासी नितेश पिता मनोज को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमशः अवैध छुरे जप्त किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 05 फरवरी 2020 को, 19.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बालवाडी धोबी घाट के पास थाना पंढरीनाथ से मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 205 राहूल गांधी नगर थाना लसुडिया इन्दौर निवासी दुर्गेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस थाना छत्रीपुरा  द्वारा कल दिनांक 05 फरवरी 2020 को,17.0 मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बैक आफॅ इंडिया के पास जंगम पुरा गली में छुपकर इंदौर से मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 33/1 बियाबानी धार रोड इंदौर निवासी नरेश परयानी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।


No comments:

Post a Comment